#हरदोई:- सेवा सुरक्षा- पुरानी पेंशन व एडेड माध्यमिक विद्यालयों के राजकीयकरण की मांग ने पकड़ा जोर#
#हरदोई:- सेवा सुरक्षा- पुरानी पेंशन व एडेड माध्यमिक विद्यालयों के राजकीयकरण की मांग ने पकड़ा जोर#
#हरदोई: नये शिक्षा सेवा चयन आयोग अधिनियम -2023 को वापस लेकर चयन बोर्ड व चयन बोर्ड अधिनियम को यथावत रखने, पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने तथा मानदेय, आउट सोर्सिंग नियुक्तियों व जन साधारण की शिक्षा व्यवस्था के निजीकरण को तत्काल बंद किये जाने की तीन सूत्रीय मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षा से जुड़े दस संगठनों द्वारा बनाये गये उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (संयुक्त मोर्चा) के आह्वान पर सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर माध्यमिक शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने पदयात्रा कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा#
#संयुक्त मोर्चा के जिला संयोजक सुधीर कुमार गंगवार ने कहा कि नया शिक्षा सेवा चयन आयोग अधिनियम कार्यरत शिक्षकों और बेरोजगार युवाओं के साथ न्याय नहीं कर सकता है। यह शिक्षकों की सेवा सुरक्षा को समाप्त करने तथा शिक्षकों की नई भर्ती को बंद करने की साजिश है। नये आयोग का गठन ही दोषपूर्ण है। इसके 12 सदस्यों में से 6 सदस्यों के न्यूनतम योग्यता का ही पता नहीं है और 4 सदस्य शिक्षा विभाग के रिटायर्ड अधिकारी होंगे। इसलिए संयुक्त मोर्चा पुराने चयनबोर्ड को यथावत बनाये रखने की मांग कर रहा है#
#यदि सरकार ने संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल से शिक्षकों की तीन सूत्रीय मांगों पर वार्ता कर समाधान नहीं किया तो 11 दिसम्बर को लखनऊ में बड़ा प्रदर्शन किया जायेगा, जिसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी। कार्यक्रम में अटेवा मंडल अध्यक्ष आशीष वर्मा, ओम प्रकाश कनौजिया, हंसराज कुशवाहा, अटेवा जिलाध्यक्ष जैनुल खान, पारस नाथ, पंकज प्रताप सिंह, सतीश कुमार प्रजापति, दीपक कुमार, अरविंद वर्मा, संजीव कुमार, राजीव कुमार, महेंद्र वर्मा, राम कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे#
No comments