#हरदोई:- संडीला- मशहूर झाड़ी शाह मेले में चौथे दिन सूफ़ियानी कव्वाली का आयोजन#
#हरदोई:- संडीला- मशहूर झाड़ी शाह मेले में चौथे दिन सूफ़ियानी कव्वाली का आयोजन#
#हरदोई: संडीला- कस्बे मे चल रहें झाड़ी शाह के मशहूर मेले मे चौथे दिन रात मे हुई स्टेज कव्वाली मेले मे शाम को ईशा की नमाज़ के बाद सुफियानी कव्वाली का अयोज़न किया गया जिसमे संडीला के कव्वालों के साथ काकोरी के कव्वालों से स्टेज़ कव्वाली का शानदार प्रोग्राम किया जिसमे हिदुस्तान के मशहूर कव्वाल अमन अफजल कव्वाल ने आपने हमराहीयों के साथ स्टेज़ कव्वाली पेश की मेले में सोवमार को सुबह कुल शरीफ हुआ व दिन के सुबह 11 बजे से रात्रि 11 बजे तक लंगर चलता रहा और मशहूर कमेडियन शेख चिल्ली का भी तीन दिन का चलेगा प्रोग्राम 20 तारीख से 22 तारीख तक मशहूर कमोडियन शेख चिल्ली सण्डीला मे लगे झाड़ी शाह के मेले मे बॉम्बे सर्कस में रोजाना तीन शो भी करेगे#
No comments