Breaking News

#हरदोई:- हरपालपुर- गाजे बाजे के साथ श्याम प्रेमियों ने निकली श्याम यात्रा#


#हरदोई:- हरपालपुर- गाजे बाजे के साथ श्याम प्रेमियों ने निकली श्याम यात्रा#

#हरदोई: हरपालपुर- गुरुवार को कस्बे में गाजे बाजे के साथ श्याम प्रेमियों ने निशान यात्रा निकाली जिसके बाद पूरा कस्बा श्याममय हो गया। इसमें हरपालपुर कस्बा समेत कटियारी क्षेत्र के श्याम प्रेमी शामिल हुए और बाबा को अत्यंत प्रिय केसरिया निशान ध्वजा गाजे-बाजे के साथ चढ़ाया।हर वर्ष कस्बे में कार्तिक मास की ग्यारस को बाबा श्याम का जन्मदिन बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है। इस वर्ष भी गुरुवार को तिवारी गेस्ट हाउस से केसरिया ध्वजा लहराते हुए हुए भव्य शोभायात्रा निकाली गई।जो ककरा तिराहा से पुनः रोड़बेज बस स्टाप होते हुए तिवारी गेस्ट हाउस पहुंची,जिसमें आस-पास के क्षेत्रों के तमाम श्याम भक्त शामिल हुए।इस मौके पर सोहक दीक्षित,मयंक गुप्ता,शिवम मिश्रा,राजन गुप्ता सहित सैंकड़ों श्याम भक्त मौजूद रहे#

No comments