Breaking News

#हरदोई:- टोंडरपुर- शिक्षा व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं प्रधानाचार्य#


#हरदोई:- टोंडरपुर- शिक्षा व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं प्रधानाचार्य#

#हरदोई: टोंडरपुर- विकासखंड टोंडरपुर क्षेत्र के अंतर्गत सलेमपुर राय में बना प्राथमिक विद्यालय जिसकी स्थिति बेहद खराब है चारों तरफ से बाउंड्री टूटी हुई है परिसर के अंदर गंदगी का अम्बार लगा हुआ है प्रधानाध्यापक अभिमन्यु पाल की देख-रेख में चल रहा है यह विद्यालय जिसमें शौचालय की स्थिति खराब है सामने से विद्यालय चमक रहा पीछे से बाउंड्री टूटी हुई है जिसमें बड़ी-बड़ी झाड़ियां खड़ी हैं और उसमें विषैले जीव जंतु रहते हैं विद्यालय परिसर में पढ़ रहे बच्चे सुरक्षित नहीं है।कभी भी अनहोनी घटना का शिकार हो सकते हैं बच्चों के उज्जवल भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है इस विद्यालय में बच्चो से झाडू लगबातें हैं और उन्हीं बच्चो से कूड़ा भी डलवाते है जिससे स्कूल में पढ रहे बच्चों को कई बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है जब ऐसी स्थिति विद्यालय की है तो बच्चों का उज्जवल भविष्य कैसा होगा बच्चों के भविष्य साथ खिलवाड़ किया जा रहा है कहीं ना कहीं झोल चल रहा है सरकार कह रही है शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाएं लेकिन यहां शिक्षा विभाग के कर्मचारी शिक्षा व्यवस्था तो दूर बच्चों के साथ होने वाली घटना से भी अनजान है#

No comments