Breaking News

#हरदोई:- मल्लावां- भईयाद्वीज के शुभ अवसर पर डिप्टी सी.एम. का हुआ पैत्रक आवास पर आगमन#

#हरदोई:- मल्लावां- भईयाद्वीज के शुभ अवसर पर डिप्टी सी.एम. का हुआ पैत्रक आवास पर आगमन#

#हरदोई: मल्लावां- दीवावली और भईयाद्वीज जैसे पावन पर्व पर मल्लावां के लाल डिप्टी सी एम ब्रजेश पाठक का हुआ आगमन साथ ही साथ उनकी सभी छोटी बड़ी बहने भी अपने भईया को रोचन करने के लिए पहुंची थी। समय लगभग 12:30 मिनट पर डिप्टी सी एम का काफिला वाया लखनऊ एक्सप्रेस वे से होता हुआ सीधे फतेपुर चौरासी पहुंचा जहाँ उन्होंने अपनी वृद्ध बुआ जिनकी उम्र लगभग100 वर्ष है। उनके स्वास्थ्य को देखा और स्वस्थ होने की कामना की।उसके बाद डिप्टी सी एम का काफिला गृह नगर मल्लावां की ओर प्रस्थान हुआ मल्लावां आगमन पर सैकड़ो इष्ट मित्रों और सगे सम्बन्धियों ने उनका गारमजोशी से स्वागत किया। डिप्टी सी एम की सभी बहने भी द्वीज़ पर उपस्थित रही सभी बहनों ने डिप्टी सी एम सहित अपने बड़े भाई के रोचन अर्चन किया। डिप्टी सी एम लगभग 3से4 घंटे अपने पैत्रक आवास पर रुके रहे साम 4:00 बजे के आस पास डिप्टी सी एम ब्रजेश पाठक अपने काफिले के साथ लखनऊ ले लिए प्रस्थान कर गये।इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता उनके बड़े भाई राजेश पाठक, मनोज अग्निहोत्री, पदुम पाठक,चंद्र कुमार पाठक,विकास पाठक,जीतेन्द्र पाठक,संदीप पाठक,अभिनव मिश्रा,मुरारी मिश्रा अनूप मिश्रा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे#

No comments