#हरदोई:- कछौना- ग्राम सभा की सरकारी भूमि पर हरे पेडों का हो रहा कटान, ग्राम प्रधान ने की शिकायत#
#हरदोई:- कछौना- ग्राम सभा की सरकारी भूमि पर हरे पेडों का हो रहा कटान, ग्राम प्रधान ने की शिकायत#
#हरदोई: कछौना- विकासखंड की ग्राम सभा कटियामऊ में ग्राम सभा की सरकारी भूमि पर गांव के लोगों ने रातों-रात पेड़ों को काटकर घटना को अंजाम दिया। जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान सुशीला देवी ने विभागीय अधिकारियों से की हैं#
#मिली जानकारी के अनुसार विकासखंड कछौना की ग्राम सभा कटियामऊ में ग्राम सभा की सरकारी भूमि पर बाबुल व नीम के हरे पेड़ खड़े थे। गांव के लोगों ने रातों रात हरे पेड़ों को काट कर बेच देते हैं। सूत्रों के अनुसार यह लकड़ी माफिया रातों-रात स्थानी ईंट भट्टो व आरा मशीन पर बेचते हैं। ग्राम प्रधान सुशील ने जब ग्राम सभा की भूमि पर हरे पेड़ों के कटान का विरोध किया, तब लकड कट्टा लड़ाई झगड़ा पर आमादा हो गए। पूर्व में यह लोग दर्जनों पेड़ों को काट चुके हैं। जिनके ठूठ भी जलाकर नष्ट कर दिए हैं। पूरे मामले की शिकायत ग्राम प्रधान सुशीला देवी ने प्रशासनिक अधिकारी पुलिस प्रशासन को दी हैं#
No comments