#हरदोई:- कछौना- ब्लॉक सभागार में वोटर चेतना महाअभियान के तहत हुई कार्यशाला बैठक#
#हरदोई:- कछौना- ब्लॉक सभागार में वोटर चेतना महाअभियान के तहत हुई कार्यशाला बैठक#
#कार्यकर्ताओं से घर- घर संपर्क कर ज्यादा से ज्यादा वोट बनवाने की अपील:-राजीव रंजन मिश्रा#
#हरदोई: कछौना- वोटर चेतना महा अभिमान के अंतर्गत ब्लाक सभागार में कार्यशाला आयोजित की गयी। जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा 18 वर्ष की उम्र पूरी कर युवाओ व पुवतियों के नाम वोटर लिस्ट में जुडवाने है। हमे घर घर दस्तक देकर वोटर लिस्ट का अवलोकन नाम जुडवाने व बोगस वोटर कटवाने का कार्य करना हैं। सभी कार्यकर्ताओं को अपनी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी से करना है। इस अवसर विधायक क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने कहा वोटरों से आत्मीय सबंध बनाना है। वर्तमान समय पार्टी को सशक्त नेतृत्व और उनके अनुभवों से देश की पताका आज विश्व में लहरा रही है। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में यह महाअभियान महत्वपूर्ण है। कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे पात्र व्यक्ति को मिल रहा है। वरिष्ठ भाजपा नेता विष्नु दयाल शुक्ला ने वोटर चेतना अभियान की समीक्षा की। प्रत्येक बूथ पर सभी कार्यकर्ता नए मतदाता बनाने के कार्य में लगे, मतदाता पुनरीक्षण अभियान में फॉर्म 6, 7, 8, भरवाने का कार्य करें। नगर अध्यक्ष राधा रमण शुक्ला उर्फ पंकज ने बताया एक एक वोट की कीमत है। भाजपा कार्यकर्ता जब जिम्मेदारी को ले लेता है, तो उसे पूरा किए बिना रुकता नहीं है। बूथ पर फर्जी वोट, मृतक वोटर नाम को सूची से कटवाने का कार्य भी करें। कार्यशाला का संचालन जिला मंत्री अजय शुक्ला ने किया#
#इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष नवीन पटेल, सुरेश पाल, देवसेन अवस्थी, अमरेश सिंह, अंबरीश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता ब्रम्ह कुमार सिंह, शिवम मिश्रा, रोहित वैश्य, अवधेश रावत, शिवनारायण सिंह, विजय सिंह, अनूप सिंह, सत्यम सिंह, भैया लाल द्विवेदी, राधेश्याम शर्मा, रणजीत सिंह आदि भाजपा पदाधिकारी गण मौजूद रहे#
No comments