Breaking News

#हरदोई:- टड़ियावां- अवैध रूप से आरा मशीन का हो रहा संचालन, जिम्मेदार दे रहे संरक्षण, आई जी आर एस के माध्यम से शिकायत कर हुई कार्यवाही की मांग#


#हरदोई:- टड़ियावां- अवैध रूप से आरा मशीन का हो रहा संचालन, जिम्मेदार दे रहे संरक्षण, आई जी आर एस के माध्यम से शिकायत कर हुई कार्यवाही की मांग#

#कब्रिस्तान की जमीन पर धड़ल्ले से संचालित हो रही अवैध आरा मशीन#

#हरदोई: टड़ियावां- सदर वन रेंज के अंतर्गत थाना एवं कस्बा टड़ियावां में हरिहरपुर मार्ग पर कब्रिस्तान की जमीन पर#

#बिना लाइसेंस के धड़ल्ले से संचालित हो रही अवैध आरा मशीन,ऑनलाइन आई जी आर एस के माध्यम से जिला वन अधिकारी से हुई शिकायत#

#बता दें कि थाना व कस्बा टड़ियावां में हरिहरपुर मार्ग पर राजेंद्र गुप्ता पुत्र रामनाथ के द्वारा अवैध रूप से बिना लाइसेंस के एक आरा मशीन का संचालन किया जा रहा है। बी एल वर्मा नाम के एक ग्रामीण ने आईजीआरएस के माध्यम से जिला वन अधिकारी से शिकायत कर बताया है कि राजेंद्र गुप्ता की बिना लाइसेंस के आरा मशीन संचालित है, जिस पर प्रतिबंधित पेड़ों को चोरी छुपे काटकर कर उस लकड़ी का चिरान कराया जा रहा है। उक्त आरा मशीन संचालक पर कार्यवाही कर आरा मशीन उखड़वाने की मांग की है।इसके साथ ही मशीन संचालक द्वारा कई कोयले की भट्ठियां भी लम्बे समय से संचालित हो रही है।इसके बावजूद स्थानीय पुलिस व सम्बन्धित वन अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं#

#वन रेन्ज अधिकारी सदर ने बताया कि, आरामशीन की लाइसेंस नही है मौके पर गये तो चलती नही मिली, वही डीएफओ ने बताया मामला संज्ञान मे आया है टीम गठित कर कार्रवाई की जायेगी#

No comments