Breaking News

#हरदोई:- हारियावां- थाना प्रभारी ने शहीद के परिजन को किया सम्मानित#


#हरदोई:- हारियावां- थाना प्रभारी ने शहीद के परिजन को किया सम्मानित#

#हरदोई: हारियावां- स्वदेश की रक्षा और उन्नति के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देश के वीर अमर जवानों ने सरहद की रक्षा में अपनी जान की बाजी लगा दी। उन तमाम देशभक्त अमर शहीद जवानों की शहादत की याद में और उन्हें नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि देने हेतु दीपावली से पूर्व एक शाम शहीदों के नाम करते हुए हरियावां थानाध्यक्ष विवेक वर्मा ने मुनेश्वर सिंह पुत्र शिरदार सिंह के बड़े भाई करन सिंह निवासी कपूरपुर चौधी को शाल उढाकर सम्मानित किया। इस मौके पर थाना अध्यक्ष विवेक वर्मा ने परिजनों को फल और मिष्ठान भी दिया, मुनेश्वर सिंह सन 1965 में भारत और पाकिस्तान युद्ध मे शहिद हुये थे#

No comments