#हरदोई:- माधोगंज- डा0 अनामिका मिश्रा ने कड़ाके की ठण्ड को देखते हुए गौमाताओ को ओढ़ाया टांट वस्त्र#
#हरदोई:- माधोगंज- डा0 अनामिका मिश्रा ने कड़ाके की ठण्ड को देखते हुए गौमाताओ को ओढ़ाया टांट वस्त्र#
#हरदोई: माधोगंज- ठंड को देखते हुए पूर्व नगर अध्यक्ष स्व. दिवाकर दास मिश्र की पुत्री समाजसेवी डा0 अनामिका मिश्रा ने राधाकृष्ण गौशाला मे सभी गायों को सर्दी से बचाव के लिए टांट वस्त्र ओढ़ाये एवं गौमाता का आशीर्वाद प्राप्त किया, पिता पूर्व नगर अध्यक्ष स्व. दिवाकर दास मिश्र के बाद डा0 अनामिका मिश्रा नगर की प्रमुख समाज सेविका है जो समय समय पर नगरवासियों का उत्कृष्ट योगदान करती रहती है।डा0 अनामिका डेंटल सर्जन है कुछ समय पहले अपने पिता की पुण्यतिथि पर विशाल भंडारे का आयोजन बड़े मंदिर प्रांगण मे किया था#
No comments