Breaking News

#हरदोई:- टड़ियावां- विधायक ने सिकरोहरी को दी बारात घर की सौगात,किया उद्घाटन#


#हरदोई:- टड़ियावां- विधायक ने सिकरोहरी को दी बारात घर की सौगात,किया उद्घाटन#

#हरदोई: टड़ियावां- भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने बुधवार को इलाके के ग्राम सिकरोहरी के सिकरहना में नवनिर्मित बारात घर का फीता काटकर उद घाटन कर उसे जनता को समर्पित किया। इस दौरान विधायक के साथ ब्लॉक प्रमुख रवि प्रकाश और पूर्व प्रमुख उदय राज सिंह मौजूद रहे। विधायक ने कहा कि बारात घर के लिए ग्रामीण काफी समय से उनसे मांग कर रहे थे। जिसे आज पूरा कर दिया गया है। कहा कि अब लोगों को शादी ब्याह या अन्य कोई आयोजन के लिए दिक्कतें नहीं आएगी। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहनीश सिंह चंदेल, पूर्व प्रधान कमलेश अवस्थी, हिमांशु सिंह चंदेल, आकाश सिंह चंदेल, शामीन गाजी, प्रधान नीरज, बीडीसी अरविंद राठौर मौजूद आदि मौजूद रहे#

No comments