Breaking News

#हरदोई:- टड़ियावां- नवीन पुलिस चौकी का ब्लॉक प्रमुख और कोतवाल ने किया भूमि पूजन#


#हरदोई:- टड़ियावां- नवीन पुलिस चौकी का ब्लॉक प्रमुख और कोतवाल ने किया भूमि पूजन#

#हरदोई: टड़ियावां- बुधवार को क्षेत्र में प्रस्तावित नवीन पुलिस चौकी के निर्माण के लिए भूमि पूजन संपन्न हुआ।इसमें मुख्य रूप ब्लॉक प्रमुख रवि प्रकाश और कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से पूजन अर्चन कर किया। ब्लॉक प्रमुख श्री प्रकाश ने कहा यहां पुलिस चौकी के लिए काफी समय से मांग की जा रही थी, कहा कि पुलिस चौकी के स्थापित होने जाने के बाद अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने में पुलिस को काफी मदद मिलेगी। उन्होने चौकी के निर्माण में भरपूर सहयोग करने की बात कही। कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था की दृष्टि गत यह इलाका संवेदनशील है,कहा कि अक्सर गैर जिलों से आकर अपराधिक वारदातों के अंजाम देने के बाद अपराधी दूसरे जिले में भागकर पुलिस के लिए समस्या पैदा कर देते हैं। कहा की इसके निर्माण से काफी राहत मिलेगी। इस अवसर पूर्व प्रधान कमलेश अवस्थी, रोहित अवस्थी, पूर्व प्रधान मोनू सिंह, बीट प्रभारी विजय कुमार शुक्ला समेत तमाम लोग मौजूद रहे#

No comments