Breaking News

#हरदोई:- थाना संडीला पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 513/23 धारा 2/3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित 10 हजार रूपये के फरार इनामिया शातिर अभियुक्त गिरफ्तार#


#हरदोई:- थाना संडीला पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 513/23 धारा 2/3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित 10 हजार रूपये के फरार इनामिया शातिर अभियुक्त गिरफ्तार#

#हरदोई: मे अपराध नियन्त्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहें विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी संडीला के कुशल नेतृत्व मे थाना संडीला पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 513/23 धारा 2/3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित 10 हजार रूपये के फरार इनामिया शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गैंगस्टर एक्ट बनाम अभियुक्त विनोद पुत्र रामपाल निवासी वाहिदपुरवा प्रतापनगर चौराहा थाना बेनीगंज, हरदोई पंजीकृत हुआ था। जिसमें फरार चल रहे अभियुक्त विनोद की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा 10,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया था, जिसे आज थाना संडीला पुलिस टीम द्वारा जामू तिराहा, थाना संडीला से घेराबंदी कर पकड लिया गया। पकडे गये व्यक्ति से उसका नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम विनोद पुत्र रामपाल निवासी वाहिदपुरवा प्रतापनगर चौराहा थाना बेनीगंज, हरदोई बताया जोकि थाना संडीला से मु0अ0सं0 513/23 धारा 2/3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट मे वांछित चल रहा था। अभियुक्त विनोद उपरोक्त को उसकी जुर्म व धारा से अवगत कराते हुये गिरफ्तार कर मा0 न्यायलय के समक्ष पेश किया गया#

No comments