#हरदोई:- टड़ियावां- तकनीकी सहायक के सेवानिवृत होने पर ब्लॉक प्रमुख सहित ग्राम प्रधानों ने दी भावभीनी विदाई#
#हरदोई:- टड़ियावां- तकनीकी सहायक के सेवानिवृत होने पर ब्लॉक प्रमुख सहित ग्राम प्रधानों ने दी भावभीनी विदाई#
#हरदोई: टड़ियावां- स्थानीय ब्लॉक कार्यालय पर तैनात तकनीकी सहायक विश्राम के सेवानिवृत होने पर दिनांक 2 फरवरी शुक्रवार के दिन ब्लॉक सभागार में विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमे ब्लॉक प्रमुख टड़ियावां रविप्रकाश ने टी ए विश्राम का माल्यार्पण कर उन्हे स्मृति चिन्ह एवं श्रीमद गीता भेंट कर सम्मानित किया। ब्लॉक स्टॉप में एडीओ पंचायत नरेंद्र वर्मा,एडीओ एजी इम्तियाज अहमद,सुरेंद्र सिंह भदौरिया सहित ब्लॉक के सभी कर्मचारियों ने टी ए विश्राम को माल्यार्पण कर पुष्प गुच्छ,स्मृति चिन्ह एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित कर विदाई दी। क्षेत्र के ग्राम पूर्व प्रधान कमलेश अवस्थी,प्रधान प्रतिनिधि छोटे गाज़ी,पुष्पेंद्र वर्मा,कपिल पाल,सर्वेंद्र राव,आवेश गाज़ी,अरविंद कुमार,रामकिशोर,अशोक त्रिवेदी,राम सजीवान ने माल्यार्पण कर उन्हे शॉल ओढ़ाकर सम्मानित कर भावभीनी विदाई दी#
#इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि कृष्ण मोहन शुक्ला,सर्वेंद्र पाल पप्पी, मुनीर गाज़ी,मंडल महामंत्री भाजपा गौरव यादव सहित क्षेत्र के प्रधान गण, रोजगार सेवक आदि मौजूद रहे#
No comments