Breaking News

#हरदोई:- माधोगंज- स्मार्ट फोन मिलते ही खुश हुए छात्र व छात्राएं#


#हरदोई:- माधोगंज- स्मार्ट फोन मिलते ही खुश हुए छात्र व छात्राएं#

#हरदोई: माधोगंज- क्षेत्र के ग्राम दौलतयारपुर स्थित आदित्य सिंह बटेश्वर दयाल मेमोरियल डिग्री कॉलेज में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य विवेक कुमार, नोडल अधिकारी अमित यादव, प्रबंधक मुकेश कुमार सिंह, भगवती प्रसाद वर्मा ने 260 छात्र/छात्राओं को निःशुल्क स्मार्ट मोबाइल मुहैया कराए। अतिथियों ने सरकार की महत्वपूर्ण योजना और स्मार्ट मोबाइल के आधुनिक युग में उपयोग के बारे में जागरूक किया। तहसीलदार ने एआई व चैट जीपीटी जैसे ऐप्स के बारे में छात्र/छात्राओं को को जानकारी दी#

#सहिजना गांव स्थित शिवराज सिंह महाविद्यालय में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रमेश वर्मा ,नोडल अधिकारी संजय कुमार दोहरे, प्रबन्धक मनोज कुमार, संचालक संजय कुमार ने 154 छात्र/छात्राओं को स्मार्ट फोन मुहैया कराए। अतिथियों ने आधुनिक युग में स्मार्ट फोन की जरूरतों और उनके उपयोग पर छात्रों के साथ संवाद किया#

#सोशल मीडिया पर वसूली का वीडियो वायरल,क्षेत्र में हड़कम्प#

#सरकार की महत्वपूर्ण योजना के तहत निःशुल्क मोबाइल वितरण योजना के अन्तर्गत एक कॉलेज में हो रही वसूली को लेकर किसी ने वसूली का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। हालांकि आपका अपना हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो व फोटो आदि की पुष्टि नही करता है। वायरल वीडियो में एक स्थान पर खुलेआम स्मार्ट मोबाइल का लाभ दिए जाने से पहले रूपए लेकर सूची तैयार किए जाने की बात सामने आ रही है। मामले को लेकर लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं#

#अपने बच्चे का नाम देखो इतनी कामन बात नही समझ पा रहे हो#

#वायरल वीडियो में जो व्यक्ति रूपए जमा कर सूची बना रहा है पास में बैठे दूसरे व्यक्ति से कह रहा है कि इतनी कामन व्यक्ति नही समझ रहे हो। मामले में टोकन बनाने की बात सामने आ रही है#

No comments