#हरदोई:- पिहानी- सभासद के आवास पर बूथ समिति की बैठक हुई संपन्न, सरकारी योजनाओं की हुई चर्चा#
#हरदोई:- पिहानी- सभासद के आवास पर बूथ समिति की बैठक हुई संपन्न, सरकारी योजनाओं की हुई चर्चा#
#हरदोई: पिहानी- कस्बे के मोहल्ला मिश्राना में भाजपा की पिहानी नगर मंत्री व सभासद सुमन मिश्रा के आवास पर विस्तारक सुमित अवस्थी की अध्यक्षता में बूथ समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी द्वारा किए गए समाजोपयोगी कार्यों पर चर्चा करते हुए विस्तारक सुमित अवस्थी द्वारा कहा गया कि सभी लोग अपने अपने बूथ को मजबूत करने के लिए हर घर में संपर्क करना है। सरकार की योजनाओं को समुदाय स्तर पर बताना है।प्रत्येक कार्यकर्ता को सक्रिय करने और हर वर्ग से सम्पर्क करना है एवं उनको अपनी पार्टी से जोडने का काम करना है। पूर्व सभासद मनोज मिश्रा, नगर महामंत्री रामदास कटियार द्वारा भी अपने अपने विचार रखे गए#
#बैठक मे प्रदीप अवस्थी, नगर महामंत्री रामदास कटियार, नगर मंत्री सुमन मिश्रा, भारती शुक्ला, दिनेश अर्कवंशी, अनुराधा शुक्ला,ओम प्रकाश अर्कवंशी, पूर्व सभासद मनोज मिश्रा, पुष्पा मिश्रा, सीमा शुक्ला, मनोज शुक्ला, सीतू शुक्ला, पूनम मिश्रा आदि मौजूद रहे#
No comments