#हरदोई:- भरखनी- बंद कमरे में छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या#
#हरदोई:- भरखनी- बंद कमरे में छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या#
#हरदोई: भरखनी- पचदेवरा- थाना क्षेत्र के बहरामपुर निवासी दिनेश मिश्रा के पुत्र गौरव ने सोमवार देर रात बंद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, गौरव इसी वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाला था, घटना के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है#
#प्राप्त जानकारी के अनुसार और परिवार वालों के मुताबिक आत्महत्या करने का कोई कारण स्पष्ट रूप से नहीं बताया है, परिवार वालों के अनुसार गौरव खाना खाने के बाद अपने कमरे में चला गया, परिवार वालों ने बताया, कि हमारी कोई बातचीत भी नहीं हुई, ना कोई लड़ाई झगड़ा हुआ। पता नहीं इतना बड़ा कदम, उसने क्यों उठाया#
#गौरव का बड़ा भाई गोविंद अभी 2 वर्ष पूर्व आर्मी में ज्वाइन हुआ है। गौरव तीन भाई हैं, जिसमें गौरव सबसे छोटा था। उससे बड़ा गोपाल भी आर्मी की तैयारी कर रहा है, गोविंद एक दिन पहले ही आर्मी की छुट्टी पूरी करने के बाद ड्यूटी वापस जा रहा था, वह रास्ते में ही पहुंचा, तब तक यह घटना घटित हो गई उसे रास्ते से ही वापस आना पड़ा, फिलहाल परिवार वालों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी, और गांव वालों के साथ मिलकर गोपाल का अंतिम संस्कार कर दिया। आत्महत्या का मामला पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है#
No comments