#हरदोई:- पिहानी- पुलिस से मुठभेड़ में एक बदमाश व दो सिपाही घायल#
#हरदोई:- पिहानी- पुलिस से मुठभेड़ में एक बदमाश व दो सिपाही घायल#
#हरदोई: पिहानी- कोतवाली क्षेत्र के जहानी खेड़ा चौकी के अंतर्गत ई रिक्शा लूट व हत्या का आरोपित बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। बदमाश का पीछा करने में कांस्टेबल राजेंद्र यादव ,व संदीप कुमार घायल हो गए।बदमाश दिसंबर सन 2023 में ई-रिक्शा लूट व हत्या के मुकदमे में आरोपित है। शैलेंद्र सिंह पुत्र सुरेन्द्र लखीमपुर थाना मैगलगंज ग्राम साहू का ई रिक्शा चलाने का काम करता था। दिसंबर सन 2023 में शैलेंद्र सिंह के साथ सचिन पाल निवासी सदर चौकी शाहजहांपुर ने ई रिक्शा लूट कर हत्या कर दी थी।जिसका मुकदमा कोतवाली में 10 दिसंबर सन 2023 को लिखा गया था। कोतवाल धर्म दास सिद्धार्थ,अतिरिक्त कोतवाल हाकिम सिंह,राजेंद्र यादव,संदीप कुमार,नितिन तोमर,पवन सिंह आरोपित सचिन पाल को गिरफ्तार न्यायालय में पेश करने के लिए मंगलवार को 3:00 बजे हरदोई जा रहे थे। जैसे ही पुलिस की गाड़ी मंसूर नगर तिराहे पर पहुंची तो आरोपित सचिन पाल ने कहा कि उसे पेशाब लगी है तो कोतवाल ने गाड़ी रूकवाई और उसे नीचे उतरवाया इतने में बस सिपाहियों को धक्का देकर भागने लगा। उसे भागता देख सिपाही उसे पकड़ने के लिए उसके पीछे दौड़ पड़े आरोपी सचिन को पकड़ने में संदीप कुमार व पवन सिंह सिपाही भी घायल हो गए व पुलिस फायरिंग में आरोपी सचिन पाल घायल हो गया। घायल अवस्था में सचिन पाल को पिहानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय हरदोई रेफर कर दिया गया।घटना की सूचना मिलते ही एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी ने मौके पर पहुँचकर घटना का जायजा लिया#
No comments