#हरदोई:- कछौना- नवविवाहिता ने घर के कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या#
#हरदोई:- कछौना- नवविवाहिता ने घर के कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या#
#हरदोई: कछौना- कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत ग्राम देवनपुर में शनिवार को अपराह्न एक नव विवाहिता ने घर में अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चार वर्ष के मासूम से मां प्यार छीन लिया हैं#
#जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवनपुर में शनिवार को अपराह्न नवविवाहिता सपना तिवारी पत्नी अनूप तिवारी उम्र 27 वर्ष ने घर के कमरे में साड़ी से छत हुक में फंदा बांधकर कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया, पति द्वारा दरवाजे की कुंडी तोड़कर दरवाजा खोला गया। परिजनों की सूचना पर कछौना पुलिस में शव को कब्जे में ले लिया। मृतका का मायका बघौली बाजार में है। पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है#
No comments