Breaking News

#हरदोई:- पिहानी- छात्र- छात्राओं ने खेला रंग मनाई होली मचाई धूम#


#हरदोई:- पिहानी- छात्र- छात्राओं ने खेला रंग मनाई होली मचाई धूम#

#हरदोई: पिहानी- शनिवार को सरस्वती शिशु मंदिर पिहानी मे भैया बहनों एवं आचार्य बंधु भगिनी के द्वारा होली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया#

#रंगों के पावन पर्व होली पर सरस्वती शिशु मंदिर पिहानी के छात्र-छात्राओं ने उड़ाया रंग और गुलाल एक दूसरे को रंग लगाकर दी शुभकामनाएं। होली के पावन पर पर छात्र-छात्राएं अपने घर से रंग और गुलाल लेकर आए। और स्कूल में एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर खूब मस्ती की। जिसमें..विद्यालय के प्रबन्धक, गोपाल कृष्ण गुप्ता एवं कार्यकारी अध्यक्ष, ब्रजेश गुप्ता, ने आचार्य बंधु भगिनी को विद्यालय वेश देकर सम्मानित किया/ इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर की प्रधानाचार्य बिंदु सिंह, आचार्य कौशल, अखिलेश, अक्षय, अमरता, सुषमा, निशा, दीक्षा, महिम,आदि उपस्थित रहे#

No comments