#हरदोई:- संडीला- कोतवाल ने जनहित को लेकर लोक निर्माण विभाग को भेजा पत्र#
#हरदोई:- संडीला- कोतवाल ने जनहित को लेकर लोक निर्माण विभाग को भेजा पत्र#
#हरदोई: संडीला- कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर से जनहित के लिए सरकारी विभाग को आईना दिखाया है।जिसने लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखकर सड़क किनारे फुटपाथ बनाने की मांग की है।दरअसल सरकार की बहुप्रतीक्षित गंगा एक्सप्रेस वे निर्माणाधीन संस्था द्वारा निर्माण कार्य के दौरान पूरी तरह सड़क को गहराई से खोद दिया गया है।जिसमें हर रोज कोई न कोई राहगीर चुटिल होकर गम्भीर रूप से घायल हो रहा है।जिसके इलाज के लिए पुलिस के जवान भरसक कोशिश करते हैं।यही नहीं सण्डीला कोतवाल द्वारा विशेष रूप से कुछ महिला व पुरूष पुलिस कर्मियों को बुजुर्ग व असहाय लोगों को सुरक्षित सड़क पार कराने के लिए चौराहा बस स्टैंड पर डयूटी ड्यूटी लगाई गई है।इतना सब कुछ करते हुए मूल समस्या सड़क किनारे उबड़ खाबड़ गड्ढे हैं।जिन्हें कार्यदायी संस्था ने नहीं ठीक कराया है।जबकि यह मार्ग जनपद हरदोई में सबसे व्यस्त है।जहां से लोग स्थानीय स्तर के अलावा कई जनपदों में विभिन्न साधनों के जरिए हर रोज़ आवागमन करते हैं।पूरी समस्या को लेकर अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग संडीला को कस्बा संडीला मे सड़क के किनारे मिट्टी भराव कर फुटपाथ का निर्माण करने के सम्बन्ध मे कोतवाली सण्डीला के प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह ने पत्र लिखकर बताया है।कि बस अड्डा चौराहा कस्बा संडीला मे कासिमपुर/औरास की ओर निर्मित सड़क मार्ग के दोनो किनारों पर फुटपाथ का निर्माण न होने के कारण बरसात में मिट्टी बह जाने से करीब एक से डेढ फुट गहराई एवं जगह व जगह गड्ढे हो गये है।जिसके कारण आवागमन के दौरान जन सामान्य द्वारा अपने दो पहिया अथवा चार पहिया बडे वाहनो को सडक से नीचे उतार कर खडा करना सम्भव नहीं हो पा रहा है।ऐसी दशा मे सड़क पर वाहन खडे होने के कारण भयंकर जाम लगा रहता है।सड़क किनारे फुटपाथ/मिट्टी का भराव जनहित में कराया जाना आवश्यक है।जिसमें कोतवाल ने सम्बंधित विभाग से पत्र के माध्यम से अनुरोध किया है।कि अपने स्तर से नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही अमल में लाते हुये मिट्टी का भराव कराकर फुटपाथ का निर्माण कराया जाना सुनिश्तित करे।ताकि सडक मार्ग पर यातायात व्यवस्था का सुगमता से संचालन कराया जा सके।यह जानकारी प्रभारी निरीक्षक संडीला विजेंद्र सिंह ने दी#
No comments