Breaking News

#हरदोई:- पिहानी- योगी मोदी सरकार कर रही है सभी का कल्याण/ अफरोज#


#हरदोई:- पिहानी- योगी मोदी सरकार कर रही है सभी का कल्याण/ अफरोज#

#हरदोई:- पिहानी- अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य अफरोज खान ने कस्बे के स्वर्गीय हसन ताहिर के आवास पर बैठक की। उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और योगी मोदी सरकार की योजनाओं का बखान किया#

#दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अफरोज खान ने कस्बा पिहानी में पहुंचकर लोगों से मुलाकात की। बैठक का आयोजन शौजब जैदीकी ओर से किया गया। बैठक में कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्याएं गिनाईं। इस पर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। लोगों ने बालिका शिक्षा की व्यवस्था न होने, अघोषित बिजली कटौती व लो वोल्टेज आदि की समस्याओ से अवगत कराया।मंत्री ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी व प्रदेश की योगी सरकार सभी के कल्याण की योजनाएं लागू कर रही हैं।भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव गुप्ता ने बताया कि सभी लोगों को इस बार आने वाले आगामी लोकसभा के चुनाव में मोदी जी को जिताना है जिससे की डबल इंजन की सरकार आगे भी चलती रहे और यह सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर वर्ग के लोगों तक पहुंच सके।इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के डाक्टर मुसाफिर हुसैन जैदी,भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव गुप्ता, इस्माइल खान,सैफ हसन जैदी ,मिशम मिर्जा, बब्बे मियां के छोटे भाई अरशद जैदी समेत कई लोग मौजूद रहे#

No comments