Breaking News

#हरदोई:- बिलग्राम- महाशिवरात्रि पर उमड़ी आस्था की भीड़,श्रद्धालुओं ने की महादेव की पूजा/ अर्चना#


#हरदोई:- बिलग्राम- महाशिवरात्रि पर उमड़ी आस्था की भीड़,श्रद्धालुओं ने की महादेव की पूजा/ अर्चना#

#हरदोई: बिलग्राम- महाशिवरात्रि का पर्व शुक्रवार को जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया।बिलग्राम कस्बे के मंदिर व शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिरों में श्रद्धालुओं ने की महादेव की आराधना कस्बे के सुप्रसिद्ध बाबा मंशानाथ मंदिर,पीपल चौराहा स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर, कस्बे के मोहल्ला रफैयत गंज स्थित प्राचीन शिवाला मन्दिर आदि ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों व शिवालयों में भी श्रद्धालुओं ने महाशिवरात्रि पर व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा अर्चना की। बाबा मंशा नाथ मंदिर में महाशिवरात्रि पर सुबह से ही शिव भक्त शिवलिग पर जल चढ़ाने के लिए कतार में लग गए। मेला प्रबंधक के अनुसार इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा भीड़ ज्यादा रही।महाशिवरात्रि पर्व को लेकर मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया। मंदिरों में श्रद्धालुओं ने शिव भोले भंडारी के जयकारे लगाए। महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं ने मनोकामना पूर्ति के लिए उपवास रखा।रफैयत गंज स्थित शिवाला मन्दिर के पुजारी बाबा मस्तराम ने कहा कि महाशिवरात्रि के दिन जो शिव भक्त रूद्राभिषेक कर भगवान शिव की अराधना करता है, उसके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और घर में सुख समृद्धि का वास होता है।शिवाला मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन बाबा मस्तराम द्वारा किया गया। बाबा मस्तराम ने बताया कि वैसे तो सावन में कावड़ का विशेष महत्व होता है, लेकिन सोमवार को भी भारी संख्या में कांवड़ियों ने मंदिर में राजघाट व मेहंदीघाट से कावड़ लाकर अपने इष्ट का जला-अभिषेक किया।महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर शिव भक्तों ने शिवलिंग का श्रृंगार कर जलाभिषेक किया#

No comments