Breaking News

#हरदोई:- कछौना- सासंद व सदस्य विधान परिषद की मौजूदगी में पीएम मोदी को पुनः पीएम बनाने का लिया संकल्प#


#हरदोई:- कछौना- सासंद व सदस्य विधान परिषद की मौजूदगी में पीएम मोदी को पुनः पीएम बनाने का लिया संकल्प#

#हरदोई: कछौना- आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर ब्लॉक सभागार में शनिवार को ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्यगणों के साथ बैठकर रोड मैप तैयार किया गया। सभी ने मोदी सरकार को पुनः बनाने का संकल्प लिया#

#सांसद ने कहा कि डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क करना है। पार्टी बंदी को भूलकर मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए कमर कसनी है, जिससे भारत देश विकसित भारत देश बन सके। बालामऊ विधानसभा के विकास खंड कछौना में सांसद के प्रयास से कराए गए कार्यों पर प्रकाश डाला।बालामऊ जंक्शन स्टेशन का कायाकल्प कराया जिससे क्षेत्र को नई पहचान मिलेगी। क्षेत्र के विकास की गति को नई दिशा मिलेगी। सुठेना अंडरपास स्वीकृत कराया जिससे आवागमन सुगम होगा। लखनऊ पलिया राजमार्ग से जैतनगर खजोहना संपर्क मार्ग, लखनऊ पलिया राजमार्ग से गौहानी होते हुए मेढ़उआ पुलिया तक, हथोड़ा संपर्क मार्ग के रानी बाग से दीननगर ग्राम तक, लखनऊ पलिया राजमार्ग से तुसौरा ग्राम आदि मार्गों का प्रधानमंत्री सड़क ग्राम योजना के तहत निर्माण कार्य कराया जिससे यातायात सुगम हुआ।24 हेक्टेयर की भूमि में मनमोहक वन तैयार कराया। दूर दराज के लोग नगर वन का आनंद उठा सकते हैं#

#सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने कहा कि कछौना हमारी जन्म व कर्मभूमि है। कछौना हमारे परिवार की तरह है। क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तत्पर रहता हूं। इसलिए हम सभी की जिम्मेदारी है कि कछौना में प्रत्याशी को रिकार्ड मतों से जिताना है। इस अवसर पर युवा नेता संचित अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता ब्रह्म कुमार सिंह एवं मंडल अध्यक्ष नवीन पटेल ने भारी मतों से प्रत्याशी को जिताने की अपील की#

#इस मौके पर प्रधानाचार्य राम शंकर शुक्ला, जिला मंत्री अजय शुक्ला, महामंत्री शिवम मिश्रा, राजवीर सिंह, सोनू शुक्ला, प्रधान संघ अध्यक्ष मोहम्मद नसीम, पुनीत गुप्ता, रंजीत गुप्ता, दुर्गेश सिंह अध्यक्ष साधन सहकारी समिति कामीपुर, रवि सिंह उर्फ टिंकू, ग्राम प्रधानगण आलोक कुमार उर्फ विपिन, मयंक सिंह, सिद्दीपाल, सुरेश मिश्रा, महेश गुप्ता, जिलाध्यक्ष अपना दल राजेंद्र गौतम, प्रधान सुधीर कुमार, अशर्फी, अमित सिंह, पूर्व प्रधान अवधेश गुप्ता, निर्भय राजवंशी, कुलदीप गुप्ता, सुनील पाल, प्रधान राम सहाय, पवन सिंह, भैया लाल द्विवेदी, कमलेश वर्मा, डॉक्टर मनोज सिंह, बीडीसी पति सहित समस्त ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायतगण एवं प्रबुद्धजन मौजूद रहे#

No comments