#हरदोई:- बघौली- बघौली शुगर मिल के पेराई सत्र 2023-24 का शुभारम्भ#
#हरदोई:- बघौली- बघौली शुगर मिल के पेराई सत्र 2023-24 का शुभारम्भ#
#हरदोई: बघौली- शनिवार को बघौली शुगर एण्ड डिस्टिलरी लिमिटेड, बीकापुर, हरदोई का पेराई सत्र 2023-24 का शुभारम्भ वैदिक मंत्रोचार के साथ किया गया। मुख्य अतिथि वी. के. शुक्ल अपर गन्ना आयुक्त ( विकास / शोध एवं समन्वय) ने किया। विद्वान पंडितों के माध्यम से चीनी मिल रामगढ़ एवं जवाहरपुर के इकाई प्रमुख आगा आशिफ बेग व तेज नारायण सिंह द्वारा केन कैरियर एवं गन्ने की पूजा अर्चना करायी।तत्पश्चात् मुख्य अतिथि श्री शुक्ल ने बटन दबाकर चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारम्भ किया। उप गन्ना आयुक्त परिक्षेत्र- लखनऊ सत्येन्द्र सिंह, जिला गन्ना अधिकारी हरदोई श्रीमती निधि गुप्ता, सचिव, सह. ग.वि. समिति लि., बघौली एवं हरदोई गेट महेन्द्र सिंह यादव एवं अजय प्रताप सिंह चीनी मिल रामगढ़ के महाप्रबन्धक (गन्ना) आशिफ बेग, चीनी मिल जवाहरपुर के महाप्रबन्धक (गन्ना) यू. के पाठक चीनी मिल बघौली के उप महाप्रबन्धक (गन्ना)विनय सिंह, वरिष्ठ प्रबन्धक ( गन्ना विकास)विकास तोमर, उप महाप्रबन्धक (कार्मिक एवं प्रशासन) एस. के. सिंह के साथ-साथ चीनी मिल क्षेत्र के गणमान्य कृषकों द्वारा चीनी मिल के केन कैरियर में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारम्भ किया गया। उप महाप्रबन्धक (गन्ना) ने सभी गन्ना विभाग के अधिकारियों एवं उपस्थित कृषकों का स्वागत किया तथा गन्ना आपूर्तिकर्ता कृषकों से ताजा, साफ-सुथरा एवं जड़, पत्ती, अगोला रहित गन्ने की आपूर्ति कर सहयोग करने की अपील की। वरिष्ठ प्रबन्धक (गन्ना) ने सभी गन्ना किसानों से उन्नतिशील गन्ना प्रजातियों को को. 0118 तथा को. लख. 14201 का बीज गन्ना चीनी मिल के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है की जानकारी दी#
No comments