Breaking News

#हरदोई:- संडीला- पत्नी नें पति को फोन कर बुलाया ससुराल,पति की संदिग्ध स्थिति में मौत#


#हरदोई:- संडीला- पत्नी नें पति को फोन कर बुलाया ससुराल,पति की संदिग्ध स्थिति में मौत#

#हरदोई: संडीला- थानाक्षेत्र के क़स्बा संडीला में ससुराल आए दामाद की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है।बालामऊ क्षेत्र के नई कॉलोनी कछौना पतसेनी निवासी नजमुद्दीन उर्फ पोलू अपने ससुराल आया था। संडीला के छोटे चौराहे की ससुराल आए दामाद की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है। उनके भाई नें जानकारी देते हुऐ बताया की नजमुद्दीन के पास उनकी पत्नी का कल कॉल आया था।अपनी माँ की तबीयत ख़राब होने का हवाला देकर बुलाया था।वह अपने घर से ससुराल के लिए शाम को रवाना हो गया। नजमुद्दीन कारपेंटर का कार्य करता था।तो उनके बड़े भाई को चिंता होने लगी।तो उनके पडोसी से उन्हें पता चला की उनके भाई की मृत्यु हो गई है।जिसकी सूचना पर घर में कोहराम मच गया।मृतक तीन भाइयों में दूसरे नम्बर का था।यह जानकारी उनके चचेरे भाई हनीफ ने मीडिया को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।संडीला कोतवाल विजेंद्र कुमार सिंह नें बतया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।फिलहाल उनके भाई की तहरीर पर लड़की के घर वालों को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है#

No comments