Breaking News

#हरदोई:- डीएम के निर्देश पर खाद्य विभाग की छापेमारी#


#हरदोई:- डीएम के निर्देश पर खाद्य विभाग की छापेमारी#

#हरदोई: सोमवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड 2 सतीश कुमार के निर्देशन में आम जनमानस को होली पर्व के दृष्टिगत शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शहर के विभिन्न स्थानों पर छापा मारकर 3 नमूने संग्रहित किए गए। एक नमूना बूंदी लड्डू का नीम करोली स्वीट्स पिहानी चुंगी से ,एक नमूना सरसों के तेल का संजय कुमार इंडस्ट्रियल एरिया हरदोई से और एक सरसों के तेल का नमूना रामकिशोर से इंडस्ट्रियल एरिया हरदोई से संग्रहित किया गया ,जिन्हें जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला भेजा जा रहे हैं जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी। इस कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी , अजीत सिंह, पुलिस बल मौजूद रहा#

No comments