#हरदोई:- प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति हरदोई में जुड़ी डाॅ.राखी अग्रवाल#
#हरदोई:- प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति हरदोई में जुड़ी डाॅ.राखी अग्रवाल#
#हरदोई: भारतीय जनता पार्टी की जिला संयोजक एन.जी.ओ प्रकोष्ठ की डाॅ. राखी अग्रवाल प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति हरदोई में जुड़ी है। उन्होंने कहा कि समिति ने मुझ पर भरोसा जताते हुए जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ दिए हुए दायित्व का निर्वहन करेगी।उन्होंने कहा सामाजिक कार्य करने में मुझे आत्म संतुष्टि मिलती है। समाज व राष्ट्र के उत्थान के कार्य वह हमेशा करती रहेंगी#
No comments