Breaking News

#हरदोई: पिहानी- कार की चपेट में आने से बच्चे की दर्दनाक मौत, घटना से गुस्साए लोगों ने पिहानी सड़क पर लगाया जाम#


#हरदोई: पिहानी- कार की चपेट में आने से बच्चे की दर्दनाक मौत, घटना से गुस्साए लोगों ने पिहानी सड़क पर लगाया जाम#

#हरदोई: पिहानी- शाहाबाद मार्ग पर अयारी गांव के पास कार की चपेट में आने से 10 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गयी।जिससे मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और बच्चे के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।जाम लगने से पुलिस के हाथ पांव फूल गये।फिलहाल पुलिस मृत बच्चे के परिजनों सहित लोगों को समझाने बुझाने में जुटी हुई है#

#बताया जा रहा है कि लकी पुत्र सोनू उम्र लगभग 10 वर्ष निवासी ग्राम अहेमी थाना मंझिला को एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी।जिससे बच्चे की मौत हो गयी#

#घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पँहुचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।घटना से गुस्साए लोगों ने बच्चे का शव सड़क पर रखकर पिहानी रोड़ पर जाम लगा दिया और कार चालक पर कार्यवाही की मांग पर अड़े रहे।वहीं गाड़ी चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया।जानकारी के अनुसार मृत बच्चा अपने गांव से अन्यारी आया हुआ था।लगभग साढ़े 3 बजे एक अज्ञात कार ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।मौके पर पँहुचे एसओ मंझिला सुव्रत नारायन तिवारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पँहुचे और सड़क से जाम हटवाने का प्रयास किया लेकिन कार चालक पर कार्यवाही की मांग पर अड़े हुये हैं।खबर लिखे जाने तक जाम नही खुल पाया था#

No comments