Breaking News

#हरदोई:- बिलग्राम- गैंगस्टर में वांछित 15- 15 हजार के तीन ईनामी गिरफ्तार#


#हरदोई:- बिलग्राम- गैंगस्टर में वांछित 15- 15 हजार के तीन ईनामी गिरफ्तार#

#हरदोई: बिलग्राम- थाना पुलिस ने गैंगस्टर के एक मामले में वांछित चल रहे इनामी तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया#

#बिलग्राम थाना क्षेत्र के गांव जरौली निवासी सचिन (22) पुत्र राजेंद्र व अशोक (24) पुत्र गुरुदास तथा सुल्हाड़ा निवासी आतिक (26) पुत्र गरीब हसन गैंगस्टर के एक मामले में काफी समय से फरार चल रहे थे। एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी की ओर से तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर 15-15 हजार का इनाम घोषित किया गया था। गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक नारायण कुमार कुशवाहा ने थाना क्षेत्र के ग्राम ककराखेड़ा के पास दबिश देकर तीनों ही वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। एसपी श्री गोस्वामी ने बताया कि आरोपी सचिन के खिलाफ बिलग्राम थाने पर चोरी, आर्म्स एक्ट व दुष्कर्म सहित चार मामले दर्ज हैं। जबकि आतिक के खिलाफ चोरी, आर्म्स एक्ट के तहत कुल तीन मामले तथा अशोक के खिलाफ चोरी के कुल दो मामले दर्ज हैं। बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया#

No comments