#हरदोई:- माधोगंज- आम के बाग में रस्सी व दुप्पटे से लटकता मिला युवती का शव, महिला आरक्षी की बड़ी बहन है मृतका#
#हरदोई:- माधोगंज- आम के बाग में रस्सी व दुप्पटे से लटकता मिला युवती का शव, महिला आरक्षी की बड़ी बहन है मृतका#
#हरदोई: माधोगंज- थाना आवास से चंद कदम पर आम के बाग में एक युवती का शव रस्सी व दुप्पटे से लटका हुआ मिला तो हड़कम्प मच गया। थाने में तैनात महिला आरक्षी ने निक्की राजपूत ने बताया कि उसकी बहन मानसिक रूप से परेशान चल रही थी वह उसके साथ कमरे पर ही रहती थी। रोज सुबह की तरह वह मॉर्निंग वॉक पर निकली कुछ समय बाद फोन किया नही उठने पर देखा तो आम के बाग में फांसी पर लटकी हुई दिखाई दी। बहन को आनन-फानन बुआ के लड़के भूपेन्द्र, देवेन्द्र व नीरज की मदद से सीएचसी ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद थाना परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतका शामली जनपद के थाना भवन गांव मनट निवासी है जो कि महिला आरक्षी के साथ सरकारी आवास पर रह रही थी। महिला आरक्षी का कहना है कि वह अपनी बहन के साथ रोजाना मॉर्निंग वॉक पर निकलती थी। मंगलवार को सुबह चार बजे वह अकेले चली गई और घटना घट गई। वहीं घटना के बाबत थाना प्रभारी निरीक्षक ध्रुव कुमार का कहना है कि महिला आरक्षी ने लिखित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या की बात बताई है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी#
No comments