#हरदोई:- मल्लावां- अज्ञात कारणों से लगी आग से 6घरों की गृहस्थी जलकर हुई खाक,एक युवक झुलसा#
#हरदोई:- मल्लावां- अज्ञात कारणों से लगी आग से 6घरों की गृहस्थी जलकर हुई खाक,एक युवक झुलसा#
#हरदोई: मल्लावां- थाना क्षेत्र के ग्राम सभा तिर्वा कुल्ली के गुलाब पुरवा गाँव में अज्ञात कारणों से 6 घरों में आग लगने से गृहस्थी हुई खाक एक युवक भी झुलस गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर गुलाब पुरवा गांव में अचानक आग लगने से 6 घरों की गृहस्थी जलकर खाक हो गई, कन्हैयालाल पुत्र तुलाराम, मोहनलाल पुत्र तुलाराम, विनोद पुत्र तुलाराम, तुलाराम पुत्र गज्जू, सर्वेश पुत्र पन्नालाल, और राजेश पुत्र पन्नालाल, के घरों की सारी गृहस्थी जलकर खाक हो गई। राजेश ने बताया कि वह पड़ोस में ही मूंगफली की सिंचाई कर रहा था। आग की अचानक लपटो को देखकर आग बुझाने के लिए दौड़ा और आगने तब तक अपना विकराल रूप धारण कर लिया था। ,जिसकी चपेट में आने से वह झुलस गया। ग्रामीणों ने, दो पम्पिंग सेट चलाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों ने तथा ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया, राजेश की एक बाइक और कन्हैयालाल की एक साइकिल भी जलकर खाक हो गई। आग से लाखों का नुकसान हुआ है। हल्का लेखपाल, अभिषेक यादव को सूचित कर दिया गया है। मल्लावां पुलिस ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया#
#वही कन्हैयालाल ने राजेश पर आरोप लगाते हुए बताया कि राजेश की घर में आपस मे लड़ाई हो रही थी, तो राजेश ने अपने घर में आग लगा दी,और आग लगने से पड़ोसी के घर में में भी आग लग गई। और धीरे धीरे पाँच घरों और चपेट में आ गए।घायल को 108 एम्बुलेंस से बिलग्राम सीएचसी भेजा गया#
No comments