Breaking News

#हरदोई:- हरपालपुर- विद्युत उपकेंद्र पलिया मुख्यमंत्री के आदेशों का नहीं कर रहा है पालन, 18 घंटे ग्रामीण क्षेत्रों में लाइट देने का आदेश हुआ था जारी, राजा खद्दीपुर फीडर पर ग्रामीणों को मिल रही 5 से 6 घंटे लाइट, लाइट ना आने से बीमारी से ग्रसित लोग व बच्चे बुजुर्ग, महिलाएं परेशान#


#हरदोई:- हरपालपुर- विद्युत उपकेंद्र पलिया मुख्यमंत्री के आदेशों का नहीं कर रहा है पालन, 18 घंटे ग्रामीण क्षेत्रों में लाइट देने का आदेश हुआ था जारी, राजा खद्दीपुर फीडर पर ग्रामीणों को मिल रही 5 से 6 घंटे लाइट, लाइट ना आने से बीमारी से ग्रसित लोग व बच्चे बुजुर्ग, महिलाएं परेशान#

#हरदोई: हरपालपुर- विधुत उपकेंद्र पलिया में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों पर पानी फिरता दिख रहा है। मुख्यमंत्री ने आदेश जारी करते हुए कहा था कि ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली देने के आदेश दिए गए थे मगर पावर हाउस पलिया मुख्यमंत्री के आदेश का पालन नहीं कर रहा है। पावर हाउस पलिया के फीडर राजा खद्दीपुर में ग्रामीणों को 5 से 6 घंटे लाइट मिल रही है ग्रामीणों ने बताया है की इस लाइट से ना तो इन्वर्टर चार्ज हो रहा है ना कोई काम आ रही है लाइट 10 मिनट के लिए आती है फिर घंटों गायब हो जाती है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के आदेश का पालन न करने वाले पावर हाउस पहिया पर आरोप लगाया है कि राजा खद्दीपुर फीडर पर दिन रात बिजली कटौती की जाती है कहीं और बिजली भेजी जा रही है। ग्रामीणों ने बताया है कि भीषण गर्मी में हमारे बच्चे महिलाएं बीमारी से ग्रसित लोग बहुत परेशान हैं बहुत पीड़ित है भीषण गर्मी में जीने को मजबूर है#

No comments