Breaking News

#हरदोई:- जिलाधिकारी ने की ग्राम्य विकास व पंचायती राज विभाग की समीक्षा#


#हरदोई:- जिलाधिकारी ने की ग्राम्य विकास व पंचायती राज विभाग की समीक्षा#

#हरदोई: विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने उपायुक्त एनआरएलएम को निर्देशित किया कि समूह गठन की स्थिति में सुधार लाया जाये। समूहों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए विशेष प्रयास किये जाएं। प्रत्येक विकास खण्ड में कम से कम एक मोबिलाइजेशन टीम की तैनाती सुनिश्चित की जाये। समूह गठन में लापरवाही की दशा में डीएमएम व बीएमएम की जवाबदेही तय की जाये। लापरवाही को लेकर उन्होंने डीएमएम को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। विद्युत सखी को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए बिजली विभाग के साथ बेहतर समन्वय स्थापित किया जाये। खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बिजली विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों व कांट्रेक्टर आदि की विद्युत सखी की बैठक करा दी जाये।मनरेगा की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप मानव दिवसों का सृजन सुनिश्चित किया जाये। लगातार कई माह से अन्य विकास खण्डो से पीछे रहने पर उन्होंने एपीओ सांडी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मनरेगा में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाया जाये। लापरवाह रोजगार सेवकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाये। राशन की सभी मॉडल का निर्माण जल्द पूर्ण कर जल्द हैण्डओवर कराया जाये।प्रत्येक ग्राम में कम से कम एक अमृत सरोवर का चयन किया जाये। निर्माणाधीन सरोवरों का निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाये। पीडी डीआरडीए को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्रों धनराशि समय से अवमुक्त कर आवास समय से बनवाना सुनिश्चित किया जाये। कोई भी प्रकरण अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाये। अधूरे आवासों को जल्द पूरा कराया जाये। पात्र चयन में अनियमितता करने पर सम्बंधित की जवाबदेही निर्धारित की जाये। उन्होंने लंबित प्रकरणों के धीमे निस्तारण के लिए पीडी तथा सुरसा बीडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपात्रों को जारी धनराशि की रिकवरी सुनिश्चित की जाये अन्यथा कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। सचिव से लेकर खण्ड विकास अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाये। प्रत्येक लंबित प्रकरण की पृथक से समीक्षा की जाये। विकास खण्डो में सभी कार्यालयों के बाहर अनुभाग का नाम लिखवाया जाये। इन अनुभागों के बाहर बोर्ड पर काम करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों के नाम के साथ फोन नंबर व पदनाम अंकित कराया जाये। 15 अगस्त से पूरा विकास खण्ड परिसर की सफाई करायी जाये। कक्षों को सुव्यवस्थित कराया जाये। प्रवेश द्वार के साथ विकास खण्ड के विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं। ये कैमरे विशेष रूप से सभी अनुभागों व मीटिंग हॉल में लगवाए जाएं। इन कैमरों का कंट्रोल खण्ड विकास अधिकारी के कक्ष में बनाया जाये। परिसर में कम से कम एक सुविधाजनक शौचालय बनाया जाये। पंचायती राज की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि सभी पंचायत घरों की पूर्ण सक्रियता सुनिश्चित की जाये। व्यक्तिगत शौचालय से पात्रों को लाभान्वित कराया जाये। पात्र चयन के लिए पंचायतों में बैठक करा ली जाएं। चिन्हित स्थानों पर आँगनबाड़ी केंद्रों का जल्द निर्माण सुनिश्चित किया जाये। हॉट कुक्ड फूड के लिए 15 अगस्त से पूर्व प्रत्येक ग्राम में खरीद सुनिश्चित की जाये। हॉट कुक्ड मील योजना का समय समय पर सत्यापन किया जाये। आँगनबाड़ी केंद्रों में लर्निंग लैब का कार्य तेजी से कराया जाये। दिव्यांग पेंशन के निर्बाध प्रेषण के लिए उनकी फेमिली आईडी बनाई जाये। हर घर तिरंगा कार्यक्रम की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि झंडों की व्यवस्था ससमय करा ली जाये। ग्रामों में साफ सफाई का कार्य कराया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, जिला विकास अधिकारी कमलेश कुमार व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे#

2- #हरदोई:- अगस्त 2024ः-अधिशासी अभियन्ता नि0ख0-1, लो0नि0वि0 ने सूचित किया ह,ै कि शाहाबाद पाली सैदपुर मार्ग (अ०जि०मा०) पर आगमपुर के निकट क्षतिग्रस्त पुलिया के स्थान पर पान्टून पुल बनाकर तैयार कर दिया गया है जिसे पैदल यात्रियों, दो पहिया वाहनों एवं बिना भार लदे हल्के वाहनों हेतु 05 अगस्त 2024 की शाम से आवागमन हेतु खोल दिया गया है। भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा#

3- #हरदोई:- चार माह का दिया जायेगा सामूहिक प्रशिक्षण##हरदोई: उपायुक्त उद्योग हर्ष प्रताप सिहं ने बताया है कि वर्ष 2024-25 में अन्य पिछड़ा वर्ग के 18 से 45 आयु वर्ग के बेरोजगार व्यक्तियों को स्वरोजगारयुक्त बनाने हेतु चार माह का सामूहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, हरदोई द्वारा संचालित किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि लगभग 37 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाना प्रस्तावित है। पुरूषों हेतु इलेक्ट्रीशियन तथा महिलाओं हेतु सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण दिलाया जायेगा, इसमें 1 माह का उद्यमिता विकास हेतु सैद्धान्तिक प्रशिक्षण तथा 3 माह का व्यावहारिक प्रशिक्षण शामिल है। इच्छुक उम्मीदवार# #वेबसाइटhttp://diupmsme.upsdc.upsdc.gov.in पर 20 अगस्त 2024 तक आनलाईन कर सकते है। योजना में अभ्यर्थियों का चयन उनके शैक्षिक योग्यता/अनुभव तथा साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा। उक्त योजना अन्तर्गत पूर्व प्रशिक्षण में प्राप्त कर चुके अथवा अन्य किसी राजकीय योजना में प्रशिक्षण ले चुके अभ्यर्थी एवं शिक्षारत अभ्यर्थी मान्य नहीं होगें। इस योजना की विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, हरदोई से सम्पर्क किया जा सकता है#

4- #हरदोई:- ओ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए 12 अगस्त तक करे आवेदन#

हरदोई: जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया है कि चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए संचालित ओ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था नीलिट से मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग के युवक/युवतियों को ओ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने हेतु आवेदन 12 अगस्त 2024 तक कर सकते है। आवेदन के लिए वेबसाइट backwardwelfareup.gov.in पर दिये लिंक एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in से निर्धारित प्रारूप पर संस्था द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के उपरान्त ऑनलाइन आवेदन की प्रति डाउनलोड कर प्रिन्ट आउट प्राप्त कर समस्त अभिलेखों सहित कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी हरदोई में 12 अगस्त 2024 सायं 05 बजे तक हार्डकापी उपलब्ध कराये#

5- #हरदोई: 07 से 21 अगस्त तक किया जायेगा निशुल्क खाद्यान्न का वितरण#

#हरदोई: जिला पूर्ती अधिकारी ने बताया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 योजनान्तर्गत माह अगस्त, 2024 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न को अन्त्योदय कार्डधारकों को 14 कि० ग्रा० गेहूँ, 19 कि०ग्रा० चावल, 02 कि०ग्रा० अवशेष बाजरा उपलब्धतानुसार (कुल 35 कि०ग्रा० प्रति कार्ड) व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 02 कि०ग्रा० गेहूँ, 02 कि०ग्रा० चावल, 01 कि०ग्रा० अवशेष बाजरा उपलब्धतानुसार (कुल 05 कि०ग्रा0प्र० प्रति यूनिट) का निःशुल्क वितरण 07 अगस्त से 21 अगस्त 2024 के मध्य वितरण कराया जायेगा। उन्होंने समस्त राशन कार्डधारकों से कहा है, कि निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त करने से पूर्व अपने राशन कार्ड के समस्त यूनिटों की ई-के०वाई०सी० अपनी स्वंय की उचित दर दुकान से अवश्य कराये, ताकि आपकों निःशुल्क खाद्यान्न का लाभ मिलता रहें। खाद्यान्न के वितरण में पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। विक्रेता अपने उपलब्ध स्टॉक की सीमातक (खाद्यान्न व बाजरा) पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन कर सकेंगे। उक्त योजनान्तर्गत वितरण की अन्तिम तिथि 21 अगस्त 2024 होगी, जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाईल ओ०टी०पी० वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण सम्पन्न किया जा सकेगा#

No comments