#हरदोई:- अगस्त से 2 सितम्बर तक चलेगा फाईलेरिया उन्मूलन हेतु अभियान/ जिलाधिकारी#
#हरदोई:- अगस्त से 2 सितम्बर तक चलेगा फाईलेरिया उन्मूलन हेतु अभियान/ जिलाधिकारी#
#हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अवगत कराया है कि शासन के आदेशानुसार 10 अगस्त से 2 सितम्बर 2024 तक फाईलेरिया उन्मूलन हेतु अभियान चलाया जायेगा जिसके अन्तर्गत ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर घर घर जाकर एल्बेंडाजोल (1 वर्ष के कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं गम्भार रूप से बीमार व्यक्तियों को छोडकर), डी०ई०सी० (2 वर्ष के कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं गम्भार रूप से बीमार व्यक्तियों को छोडकर), आईवरमेक्टिन (5 वर्ष के कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं गम्भीर रूप से बीमार व्यक्तियों को छोडकर) खिलायेंगें और प्रायः ऐसा देखा गया है कि जानकारी एवं जागरूकता के अभाव में सभी पात्र व्यक्ति दवा का सेवन नही करते हैं जिसके कारण हम अपने फाईलेरिया उन्मूलन लक्ष्य को प्राप्त नही कर पा रहें हैं। अतः आप सभी के विभागों के सहयोग एवं समन्वय अति आवश्यक है ताकि उन्मूलन का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके#
#जिलाधिकारी ने समस्त नगरीय निकायों को निर्देश दिये है कि आई०डी०ए० अभियान के दौरान वार्ड मेम्बर, दवा का सेवन करने हेतु जनता को प्रोत्साहित करें ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति इस दवा के सेवन से वंचित न रहे तथा वार्ड मेम्बर अपने वार्ड में कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वयं दवा खाकर करेंगें। नगरीय स्तर के समस्त वाट्सएप ग्रुप में फाईलेरिया से बचाव हेतु फोटो / वीडियो को शेयर करें जिससे आम जनमानस में दवा सेवन करने हेतु जागरूकता उत्पन्न हो सके। कूड़ा निस्तारण करने वाली गाडियों में कार्यक्रम सम्बंधी आडियों का प्रसारण करवाया जाये। उन्होने पंचायती राज विभाग को निर्देश दिये कि समस्त ग्रामों में प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य, दवा का सेवन करने हेतु जनता को प्रोत्साहित करें ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति इस दवा के सेवन से वंचित न रहे और समस्त ग्रामों में प्रधान व ग्ग्रम पंचायत सदस्य, अपने ग्रामों में कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वयं दवा खाकर करेंगें। जिला एवं ग्राम ब्लाक स्तर के समस्त वाट्सएप ग्रुप में फाईलेरिया से बचाव हेतु फोटो/वीडियो को शेयर करें जिससे आम जनमानस में दवा सेवन करने हेतु जागरूकता उत्पन्न हो सके। ग्राम स्तर पर डुग्गी पिटवाकर एवं मुनादी करवाकर कार्यक्रम के प्रति जागरूकता प्रसारण किया जाये#
#उन्होने कहा कि शिक्षा विभाग के शिक्षक एवं छात्र मिलकर समुदाय में जनजागरूता फैलाने के लिये रैली का आयोजन करेंगें। अभियान के पूर्व शिक्षक दवा के सेवन करने हेतु बच्चों को प्रेरित करेंगे#
#एसम्बली में बच्चों को फाईलेरिया उन्मूलन में दवा सेवन कराने की जानकारी प्रदान करेंगे तथा अपने ग्राम मोहल्ले में सभी को जागरूक कर दवा का सेवन करने हेतु प्रेरित करेंगें व शिक्षक ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर को स्कूल में दवा का सेवन कराने में सहयोग प्रदान करेंगें और अभियान के दौरान स्कूल में फाईलेरिया रोग से सम्बंधित वादि विवाद, पोस्टर आदि प्रतियोगता का आयोजन किया जाये एवं समस्त शिक्षक बच्चों के समक्ष दवा सेवन कर उन्हे दवा का सेवन करने हेतु प्रेरित करेंगें। जिलाधिकारी ने आई०सी०डी०एस० विभाग को निर्देश दिये कि आई०डी०ए० अभियान के पूर्व समस्त आंगनवाडी कार्यकत्रियों दवा का सेवन करने हेतु जनसमुदाय को प्रोत्साहित करेंगीं जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति इस दवा के सेवन से वंचित न रहे और अभियान के पूर्व समस्त आंगनवाडी कार्यकत्रियां लोगों के मध्य फाईलेरिया जैसी घातक बीमारी पर चर्चा करेंगी एवं समुदाय को दवा की एक खुराक स्वयं खाकर रोग से बचने हेतु प्रोत्साहित करेंगीं तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला / ब्लाक स्तर के समस्त वाट्सएप ग्रुप में फाईलेरिया से बचाव हेतु फोटो/वीडियो को शेयर करें जिससे आम जनमानस में दवा सेवन करने हेतु जागरूकता उत्पन्न हो सके इसके लिए बाल विकास अधिकारी / सेक्टरी सुपरवाईजरों की मासिक बैठक में आंगनवाडी कार्यकत्रियों को इस अभियान में सहयोग के लिये निर्देशित किया जाये#
#जिलाधिकारी ने आपूर्ति विभाग को निर्देश दिये कि कोटेदार राशन वितरण के दौरान लोगों को 10 अगस्त से प्रस्तावित आई०डी०ए० कार्यक्रम से अवगत करायें तथा ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर के सामने दवा खाने हेतु प्रोत्साहित करें तथा आई०डी०ए० अभियान के दौरान जहां लोग दवा का सेवन करने से मना कर रहें हों वहां दवा सेवन हेतु प्रेरित करने का कार्य किया जाये और अभियान की तिथि सभी वार्ड / ग्रामवासियों को डुगडुगी / पब्लिक एनाउंसमेंट के माध्यम से कराया जाये। 4- राशन की दुकान पर फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम से सम्बंधित पोस्टर / बैनर लगाकर प्रचार प्रसार में सहयोग करें। उन्होने आजीविका मिशन विभाग को निर्देश दिये कि ब्लाक मिशन मैनेजर सभी स्वयं सहायता के सदस्य 10 अगस्त से प्रारम्भ हो रहे आई०डी०ए० अभियान की जानकारी जनमानस को दें और उनको सहयोग हेतु प्रेरित करें। जिला/ब्लाक स्तर के समस्त वाट्सएप ग्रुप में फाईलेरिया से बचाव हेतु फोटो/वीडियो को शेयर करें जिससे आम जनमानस में दवा सेवन करने हेतु जागरूकता उत्पन्न हो सके। स्वयं सहायता के सदस्य आई०डी०ए० अभियान के दौरान समूह की बैठक में फाईलेरिया बीमारी के बारे में चर्चा करें एवं अपने घर के बायीं तथा दायीं ओर पांच घर के लोगों को फाईलेरिया की दवा का सेवन करवायें#
No comments