#हरदोई:- जिलाधिकारी ने किया नगर पालिका कार्यालय का औचक निरीक्षण#
#हरदोई:- जिलाधिकारी ने किया नगर पालिका कार्यालय का औचक निरीक्षण#
#हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज नगर पालिका परिषद हरदोई के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। नगर पालिका में घुसने से पूर्व परिसर में बारिश के जलभराव को लेकर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। कार्यालय में सबसे पहले उन्होंने लेखा कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने हाल में की गयी नाला सफाई में किये गए व्यय का ब्यौरा माँगा। नाला सफाई की फाइल सहित विभिन्न दस्तावेज उन्होंने अगली जाँच हेतु कब्जे में लिए। उन्होंने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की बिड समय से न होने पर आपत्ति जताई। व्यय के ऑडिट से सम्बंधित संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन्होंने वर्तमान व पूर्व लेखा लिपिक को कड़ी फटकार लगायी। नाला सफाई के बिल बाउचर देखे। कार्यालय में गन्दगी व अव्यस्थित दस्तावेजों को देखकर नाराजगी जताई तथा व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए। एजी ऑफिस की अंतिम ऑडिट रिपोर्ट न मिलने पर नाराजगी जताते हुए तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश उन्होंने सम्बंधित लिपिक को दिए। निर्माण कार्य के भुगतान का व्यवस्थित रजिस्टर न होने पर नाराजगी जताई तथा 24 घंटे के अंदर फ़ाइल प्रस्तुत न करने पर जवाबदेही तय करने को कहा। उन्होंने स्वास्थ्य अनुभाग के निरीक्षण में सफाई कर्मचारियों का ब्यौरा व्यवस्थित रूप से न होने व सफाई कर्मचारियों का लिखित ड्यूटी आदेश उपलब्ध न करा पाने पर उन्होंने लिपिक को फटकार लगाई। कंप्यूटर कक्ष में विभिन्न जानकारियां ली ओपरेटर से मकानों की संख्या पूछी व कार्यरत कर्मचारियों की संख्या पूछी। कर अधीक्षक का रजिस्टर व्यवस्थित न होने पर नाराजगी जताई तथा कर जमा करने की पावती रशीद न दिखाने पर वर्तमान लिपिक असलेखा श्रीवास्तव व पूर्व लिपिक संतोष यादव को फटकार लगाते हुए उनको कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। मार्ग प्रकाश लिपिक से स्ट्रीट लाइट का ब्योरा माँगा तथा रजिस्टर चेक किया। मार्ग प्रकाश पर व्यय सम्बन्धी दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। व्यय पंूजी न प्रस्तुत कर पाने पर लिपिक को फटकार लगायी। बड़ी मात्रा में कोविड प्रचार साहित्य डंप पाए जाने पर उन्होंने लिपिक से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। अंत में उन्होंने दुकान किराया सम्बन्धी दस्तावेज देखे। उन्होंने कहा कि लम्बे समय से किराया जमा न करने वाले दुकानदारों को दुकान खाली करने का नोटिस भेजा जाये। उन्होंने किराया वृद्धि की आवंटन शर्तों का पूरी तरह से पालन न करने के लिए सम्बंधित लिपिक कमल को फटकार लगायी। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे#
2- #हरदोई:- साक्ष्य 20 अगस्त तक प्रस्तुत करें:- उप जिला मजिस्ट्रेट#
#हरदोई: उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायिक संडीला ने अवगत कराया गया है कि हरदोई-लखनऊ मार्ग पर हरदोई डिपो की बस संख्या-यू0पी0-77 एएन-2048 से दिनांक-01.04. 2021 को समय लगभग 07.15 बजे प्रातः स्थान डबल नहर पुल पर थाना कछौना जनपद हरदोई के अनतर्गत विपरीत दिशा बालामऊ से बघौली की तरफ आ रही कार संख्या-यूपी-25 डब्ल्यू-0115 के चालक की तेजी व लापरवाही के कारण अपनी साईड पुल छोड़कर दांयी ओर साइड पुल पर सामने से आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। दुर्घटना स्वयं साइड से संचालन करते हुए सामने से आर रही निगम बस में टकरा जाने के कारण घटित हुई। उक्त दुर्घटना में कार चालक सहित कार में यात्रारत 03 यात्री घायल हो गयी। दुर्घटना के समय बस में 31 यात्री यात्रारत थे। बस में यात्रारत यात्री को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आयी उक्त घटित दुर्घटना की मोटर कराधान अधिनियम के अन्तर्गत मजिस्ट्रीयल जांच कराकर विस्तृत जांच आख्या उपलब्ध कराये जाने हेतु अधोहस्ताक्षरी को नामित किया गया है। अतः उपुर्यक्त उल्लिखित दुर्घटना के सम्बन्ध में यदि कोई भी व्यक्ति साक्ष्य/ बयान अथवा अन्य कोई तथ्य प्रस्तुत करना चाहता है, तो वह दिनांक-20.08.2024 तक किसी भी कार्यदिवस में अधोहस्ताक्षरी के न्यायालय में उपस्थित होकर दर्ज/प्रस्तुत कर सकता है#
3- #हरदोई:- साक्ष्य एवं बयान 20 अगस्त तक प्रस्तुत करें:- उप जिला मजिस्ट्रेट#
#हरदोई: उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायिक संडीला ने अवगत कराया गया है कि दिनांक-10.08.2020 को हैदरगढ़-हरदोई-बरेली-दिल्ली मार्ग पर हैदरगढ़ डिपो की बस संख्या-यू०पी०-32एलएन-1650 से समय लगभग 16.30 बजे मजहर ढाबा के पास थाना सण्डीला जनपद हरदोई के अन्तर्गत एक मोटर साइकिल नम्बर अज्ञात के मध्य दुर्घटना ग्रस्त हो गयी। उक्त दुर्घटना में मोटर साइकिल चालक साहित मोटर साइकिल पर यात्रारत एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उक्त घटित दुर्घटना की मोटर कराधान अधिनियम के अन्तर्गत मजिस्ट्रीयल जांच कराकर विस्तृत जांच आख्या उपलब्ध कराये जाने हेतु अधोहस्ताक्षरी को नामित किया गया है#
#उन्होने कहा है कि उपुर्यक्त उल्लिखित दुर्घटना के सम्बन्ध में यदि कोई भी व्यक्ति साक्ष्य / बयान अथवा अन्य कोई तथ्य प्रस्तुत करना चाहता है, तो वह दिनांक-20.08.2024 तक किसी भी कार्यदिवस में अधोहस्ताक्षरी के न्यायालय में उपस्थित होकर दर्ज/प्रस्तुत कर सकता है#
4- #हरदोई:- सम्पूर्ण जनपद में घर घर जाकर लोगों को खिलाई जायेगी फाईलेरिया रोधी औषधि#
#हरदोई: मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया है कि फाईलेरिया एक अत्यंत घातक व लाईलाज बीमारी है। इससे ग्रसित व्यक्तियों के हाथ, पैर, पुरुषों के अण्डकोष एवं स्त्रियों के स्तनों में सूजन आ जाती है जो धीरे धीरे बढती जाती है और रोगी का जीवन अत्यंत कठिन हो जाता है। यह रोग क्यूलेक्स नामक मच्छर के काटने से होता है जोकि गंदे पानी में पनपता है। फाईलेरिया के कीटाणु शरीर में प्रवेश करने के उपरान्त इसके लक्षण प्रकट होने में 8 से 10 वर्ष लग जाते है। इस रोग पर रोकथाम हेतु प्रतिवर्ष आयुवर्ग के अनुसार (गर्भवती महिलाओं, एक वर्ष के छोटे बच्चों, और अत्यंत बीमार लोगों को छोडकर) लोगों को फाईलेरिया की औषधियों (डी०ई०सी०, एल्बेंडाजोल, आईवरमेक्टिन) का सेवन कराया जाता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में 10 अगस्त 2024 से 02 सितम्बर 2024 तक आई०डी०ए०/एम०डी०ए० कार्यक्रम का संचालन किया जायेगा। जिसमें सम्पूर्ण जनपद में कुल 4332 टीमें घर घर जाकर लोगों को फाईलेरिया रोधी औषधि का सेवन करायेंगीं। इस कार्यक्रम में कुल 770 सुपरवाईजरों के द्वारा काम किया जायेगा। सम्पूर्ण जनपद की कुल जनसंख्या के सापेक्ष 4060181 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। दवा का सेवन खाली पेट नही किया जाना है, खाना खाने के उपरान्त ही इस दवा का सेवन किया जाना है। सप्ताह के प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार व शुक्रवार को औषधियों का सेवन कराया जायेगा। बुधवार, शनिवार, को मापअॅप राउण्ड में छूटे हुये लोगों को औषधि का सेवन कराया जायेगा। दवा सेवन के उपरान्त यदि किसी व्यक्ति में प्रतिकूल प्रभाव आते हैं तो उसके प्रबंधन हेतु जनपद में कुल 58 आर०आर०टी० टीमों का गठन किया गया है#
5- #हरदोई:- जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विनीत कुमार तिवारी ने बताया#
#हरदोई: जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विनीत कुमार तिवारी ने बताया है कि शैक्षिक सत्र 2024-25 मे अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछडें वर्ग को छोड़कर) को पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा-09-10) एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति कक्षा 11-12 की आनलाइन आवेदन से लेकर वितरण की समस्त प्रक्रियात्मक कार्यवाही निर्धारित तिथियों मे की जायेगी। उन्होंने बताया कि 15 जुलाई से 20 अगस्त 2024 तक शिक्षण संस्थान द्वारा मास्टर डाटा मे सम्मिलित होने तथा सत्यापित कर लॉक करने की कार्यवाही की जायेगी। 16 जुलाई से 27 अगस्त 2024 तक जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा फीस आदि का सत्यापन किया जायेगा। 20 जुलाई से 20 अक्टूबर 2024 तक छात्रों द्वारा आनॅलाइन आवेदन व अन्य कार्यवाही की जायेगी। 25 जुलाई से 27 अक्टूबर 2024 तक विद्यालय द्वारा आवेदन पत्र को ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने समस्त समस्त शिक्षण संस्थाओं से कहा है कि छात्रृत्ति की समस्त कार्यवाही निर्धारित तिथियों मे पूर्ण की जाये#
No comments