Breaking News

#हरदोई:- 29 अगस्त को होगा एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन/ जिला सेवायोजन अधिकारी#


1- #हरदोई:- 29 अगस्त को होगा एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन/ जिला सेवायोजन अधिकारी#

#हरदोई: प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद के रोजगार उपलब्ध कराने हेतु 29 अगस्त 2024 को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। उन्होने का है कि रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट www.roigarsongam.up. G0v.in  पर पंजीकरण कराकर निर्धारित तिथि पर प्रातः 10 बजे समस्त अभिलेखों के साथ रोजगार मेले में प्रतिभाग करें#

2- #हरदोई:- कहानी, कविता एवं निबन्ध प्रतियोगिता हेतु प्रविष्टियाँ 28 सितम्बर तक आमंत्रित/ आर0पी0 सिंह#

#हरदोई: निदेशक, उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान आर0पी0 सिंह ने अवगत करया है कि युवा रचनाकारों जिनकी आयु 18 से 30 वर्ष है को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा कहानी/कविता/निबन्ध प्रतियोगिता हेतु प्रविष्टियाँ 28 सितम्बर 2024 तक आमंत्रित हैं#

#उन्होने कहा है कि कहानी/कविता/निबन्ध तीन प्रतियों में कम्प्यूटर टाइप ए4 आकार में भेजनी होगी। कहानी अधिकतम 2500 शब्द व कविता अधिकतम 500 शब्द (एक ओर टंकित) हो। निबन्ध श्पर्यावरण और हमारा दायित्वश् विषय पर केन्द्रित होगा, जो अधिकतम 2500 शब्द का (एक ओर टंकित) होगा। कहानी/कविता भारतीय सामाजिक, सांस्कृतिक मूल्यों पर केन्द्रित होनी चाहिए। कहानी/कविता/निबन्ध पर शीर्षक के अतिरिक्त लेखक का नाम व पता अंकित नहीं होना चाहिए। अलग पृष्ठ पर कहानी/कविता/निबन्ध के शीर्षक के साथ प्रतिभागी का नाम, पता, दूरभाष संख्या सहित हाईस्कूल प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है। पूर्व में पुरस्कृत रचनाकार की प्रविष्टि उसी विधा में स्वीकार नहीं की जायेगी। प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 28 सितम्बर, 2024 है। प्रविष्टियाँ निदेशक, उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान, राजर्षि पुरुषोत्तमदास टण्डन हिन्दी भवन, 6- महात्मा गांधी मार्ग, हजरतगंज, लखनऊ-226001 के पते पर भेजी जायेगी। प्रविष्टि के लिफाफे पर कहानी/कविता/निबन्ध प्रतियोगिता लिखना अनिवार्य है। यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश के युवा रचनाकारों के लिए है। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रु. 7,000=00, द्वितीय पुरस्कार रु. 5,000=00, तृतीय पुरस्कार रु. 4,000=00, सांत्वना पुरस्कार (संख्या-दो) रु. 2,000=00 के दिये जायेगें#

3- #हरदोई:- अनावर्तक चिकित्सा हेतु आर्थिक सहायता के लिए 21 सितम्बर तक आवेदन करें/ आ0पी0 सिंह#

#हरदोई: निदेशक, उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान आ0पी0 सिंह ने अवगत करया है कि साहित्यकार कल्याण कोष योजना के अन्तर्गत विषय आर्थिक स्थितिग्रस्त या रुग्ण साहित्यकारों को जिनकी वार्षिक आय (समस्त स्रोतों से) रुपये पांच लाख तक है तथा 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है। उन्हें अधिकतम रुपये पचास हजार तक अनावर्तक चिकित्सा हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु प्रस्ताव आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन के साथ तहसीलदार द्वारा जारी आय प्रमाण-पत्र एवं चिकित्सक का प्रमाण-पत्र, दो साहित्यकारों की संस्तुतियाँ संलग्न किया जाना अनिवार्य है#

#उक्त योजना की नियमावली एवं आवेदन पत्र का प्रारूप संस्थान कार्यालय से किसी कार्य दिवस में प्राप्त किया जा सकता है। संस्थान में प्रार्थना पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 21 सितम्बर, 2024 है। योजनाओं के विवरण के वितरण एवं प्रार्थना पत्र का प्रारूप संस्थान की वेबसाइट www-uphindisansthan-in पर भी उपलब्ध है#

4- #हरदोई:- स्पोर्टस स्टेडियम मे होगी प्रतियोगिताएं#

#हरदोई: क्रीड़ाधिकारी मंजू शर्मा ने बताया है कि राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 के शुभ अवसर पर खेल निदेशालय, उ०प्र०, लखनऊ एवं भारत सरकार के निर्देशानुसार मेजर ध्यान चन्द्र जी के जन्मदिवस (29 अगस्त) के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 पर 26 से 31 अगस्त 2024 तक खेल सप्ताह मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिला खेल कार्यालय, स्पोर्ट्स स्टेडियम मे जिला स्तरीय ओपन वर्ग की खो-खो बालिका वर्ग, बैडमिन्टन बालक एवं बालिका वर्ग, एवं वालीबाल बालक तथा 14 वर्ष से कम आयु के बालक हाकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा, उक्त प्रतियोगिताओं का उदघाटन 27 अगस्त 2024 को अपरान्ह 3.00 बजे किया जायेगा, इन प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त मनोरंजन के लिए Tug of war 10 each team Boyes] Plank Challenge, बास्केट बाल ब्वायज टीम लेमन एण्ड स्पून ब्वायज एण्ड गर्ल्स वाक रेस प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जायेगा। अतः उपरोक्त प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यालयों की इच्छुक टीमे/खिलाड़ी जिला खेल कार्यालय हरदोई में उपसिथत होकर अपने खेल से सम्बन्धित प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। हाकी प्रतियोगिता हेतु हाकी स्टिक उपलब्ध करायी जायेगी#

No comments