#हरदोई:- जिलाधिकारी ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण#
#हरदोई:- जिलाधिकारी ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण#
#हरदोई: पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन प्रथम पाली में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज में व्यवस्थाओं को देखा। बायोमेट्रिक उपस्थिति और जाँच के सम्बन्ध में सम्बंधित से जानकारी ली। सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों को उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश न करने दिया जाये। सुरक्षा सम्बन्धी पूरी जाँच की जाये। किसी भी इलेक्ट्रोनिक उपकरण को अन्दर ले जाने की अनुमति न दी जाये। केंद्र व्यवस्थापक को निर्देशित किया कि परीक्षार्थियों के सामान को क्लॉक रूम में रखवाया जाये। इसके उपरांत उन्होंने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेटिकक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापक से बात की तथा कक्षों में निरीक्षण किया। परीक्षा निर्बाध रूप से चल रही थी। द्वितीय पाली में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने परीक्षा केंद्रों का संयुक्त निरीक्षण किया। दोनों शीर्ष अधिकारियों ने सीएसएन पीजी कॉलेज में पहुंचकर सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं को देखा। इसके पश्चात वे गंगा देवी इंटर कॉलेज पहुंचे। वहाँ पर उन्होंने स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केन्द्र व्यवस्थापक से बात की तथा आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे#
No comments