#आजमगढ़:- सगड़ी- भारत परिषद संगठन का मनाया गया 33 वां स्थापना दिवस#
#आजमगढ़:- सगड़ी- भारत परिषद संगठन का मनाया गया 33 वां स्थापना दिवस#
#आजमगढ़:- सगड़ी- भारत परिषद संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश चंद्र भूषण पांडे ने कहा कि गांव सरकार के लागू होने पर ही गरीबों को न्याय मिलेगा, भारतीय संस्कृति की रक्षा होगी और अन्याय भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी। सगड़ी तहसील के आंखीपुर बाजार स्थित एक मैरिज हॉल में भारत परिषद के 33 वें स्थापना दिवस को संबोधित करते हुए उन्होंने ने कहा कि हमारा संगठन सदैव अन्याय, शोषण व भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाने का कार्य किया है। संगठन का प्रमुख मुद्दा गांव सरकार लागू करने का है। इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। गांव सरकार के लागू होने पर गांव के हर कोने-कोने तक विकास का कार्य होगा। हर पात्र को उसका हक आसानी से मिलेगा। संस्कृति बचाने के लिए जितनी कठिन लड़ाई और उत्पीड़न हमारे पूर्वजों ने सहे उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। वर्तमान सेकुलर शिक्षा नीति न केवल छलावा करती है बल्कि वास्तविक अतीत तक जाने में हमारे सामने सबसे बड़ा रोड़ा बनकर खड़ी है जो बड़ा ही दुर्भाग्य है। गांव सरकार लागू नहीं हुआ तो हिन्दू खतरे में आ जायेगा। भारत#
#परिषद के प्रदेश महासचिव बेचू यादव ने कहा कि हमारा संगठन सदैव समाज की भलाई के लिए संघर्ष किया है। गांव सरकार को मजबूती से लागू करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। इस अवसर पर अजीत सिंह, शिवानंद मिश्रा, डॉक्टर बीके सिंह#
#धनंजय चौबे, राजेश यादव, सुरेश यादव, गुड्डू मौर्य, अर्जुन प्रजापति, मंजू सिंह, अंकित यादव, मंजू यादव ने भी अपना विचार रखा। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय अध्यक्ष के माल्यार्पण और सरस्वती गीत से शुरू हुई#
No comments