Breaking News

#लखनऊ:- हिंदू संस्कृति बचाने के लिए गांव की सरकार महत्वपूर्ण#


#लखनऊ:- हिंदू संस्कृति बचाने के लिए गांव की सरकार महत्वपूर्ण#

#लखनऊ: सगड़ी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील क्षेत्र के आंखीपुर बाजार स्थित एक मैरिज हॉल में गुरुवार को अन्याय, शोषण व भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई लड़ने वाले भारत परिषद संगठन का 33वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रभूषण पांडेय ने कहा कि हिंदू सस्कृती को बचाना है तो, प्रत्येक गांव में गांव सरकार का होना#

#अति महत्वपूर्ण है। संगठन के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि को माला पहनाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि हमारा संगठन सदैव अन्याय, शोषण और भ्रष्टाचार के विरुद्ध#

#भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने का लिया संकल्प, भारत परिषद संगठन ने मनाया स्थापना दिवस#

#आवाज उठाता रहा है। हमारा एक प्रमुख मुद्दा गांव सरकार लागू कराने का है। जिसके लिए प्रयास जारी है। गांव सरकार के मुद्दे पर गहन विमर्श किया गया है। भारत परिषद संगठन के प्रदेश महासचिव बेचू यादव ने कहा कि हमारा संगठन सदैव आगे भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशन में समाजहित में कार्य करता रहेगा। अजीत सिंह, शिवानंद मिश्रा, डॉ. पीके सिंह रहे#

No comments