Breaking News

#हरदोई:- केन्द्रों पर आने वाले बच्चों के लिए मॉं जैसा भाव रखें:- आनंदीबेन पटेल#


#हरदोई:- केन्द्रों पर आने वाले बच्चों के लिए मॉं जैसा भाव रखें:-  आनंदीबेन पटेल#


#हरदोई:- केन्द्रों पर आने वाले बच्चों के लिए मॉं जैसा भाव रखें:-  आनंदीबेन पटेल#


#हरदोई:- केन्द्रों पर आने वाले बच्चों के लिए मॉं जैसा भाव रखें:- आनंदीबेन पटेल#


#हरदोई:- केन्द्रों पर आने वाले बच्चों के लिए मॉं जैसा भाव रखें:-  आनंदीबेन पटेल#

#हरदोई: मातायें बच्चों के मनोभावों को समझकर उन्हें सिखाने के तरीकों को अपनायेंः- मा0 राज्यपाल

बच्चों के मध्य बचपन से अच्छे संस्कारो का समावेश किया जाना चाहिए:- प्रतिभा शुक्ला#

#बच्चों को सुपोषित की श्रेणी में लाने के लिए शासन व प्रशासन अनवरत प्रयत्नशीलः-रजनी तिवारी#

#बच्चों को सुपोषित करने के लिए वृहद स्तर पर कार्य किया जा रहा है:- मंगला प्रसाद सिंह#

#राज्यपाल भवन लखनऊ में आंगनबाड़ी कार्यत्रियों के आयोजित कार्यक्रम मंे माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज जनपद की 200 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में पढ़ने वाले बच्चों से संवाद किया। संवाद कार्यक्रम के दौरान मा0 राज्यपाल ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को स्वच्छता के सम्बन्ध में जागरूक किया जाये और प्रत्येक केन्द्र पर स्वच्छता किट रखी जाये। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां केन्द्रों पर आने वाले बच्चों के लिए मॉं जैसा भाव रखें और घरों में माता-पिता बच्चों को संस्कारी बनाने पर जोर दें तथा मातायें बच्चों के मनोभावों को समझे तथा उसके अनुसार सिखाने के तरीकों को अपनायें#

#कार्यक्रम में मा0 बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि बच्चों के मध्य बचपन से अच्छे संस्कारो का समावेश किया जाना चाहिए ताकि आगे चलकर वह देश के अच्छे नागरिक बन सके। मा0 राज्य मंत्री उच्च शिक्षा रजनी तिवारी ने कहा कि सैम और मैम बच्चों को सुपोषित की श्रेणी में लाने के लिए शासन व प्रशासन अनवरत प्रयत्नशील है। अपने संबोधन में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि मा0 राज्यपाल के मार्ग दर्शन में जनपद हरदोई में बच्चों को सुपोषित करने के लिए वृहद स्तर पर कार्य किया जा रहा है। बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से सिखाया व समझाया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रो के बच्चों ने सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से सभी का मनमोह लिया और बच्चों द्वारा अच्छी-अच्छी कवितायें प्रस्तुत की गयी जिनकी मा0 राज्यपाल ने सराहना की। मा0 राज्यपाल ने उत्कृट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित कियात तथा बच्चों को उपहार प्रदान किये। मा0 राज्यपाल ने जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी को हमारा राज भवन नामक पुस्तक भेंट की। इस अवसर पर मा0 सदस्य विधान परिषद श्री अशोक अग्रवाल, मा0 विधायक सवायजपुर माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू, मा0 विधायक बिलग्राम-मल्लावां अशीष सिंह आशू तथा मा0 विधायक सण्डीला अलका सिंह अर्कवंशी आदि उपस्थित रहें#

No comments