#हरदोई:- 22 अगस्त को होगी नीलामीः-प्रभागीय निदेशक#
#हरदोई: प्रभागीय निदेशक सा0वा0 वन वन्यजीव प्रभाग ने सूचित किया है कि सामाजिक वानिकी, वन एवं वन्यजीव प्रभाग, हरदोई की गौण वन उपज (घास पतावर एवं मछली आदि) की वर्ष 2024-2025 की लाटों की सार्वजनिक नीलामी 22 अगस्त 2024 को प्रातः 11.00 बजे से प्रभागीय कार्यालय प्रांगण हरदोई में नीलाम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि व समय से नीलाम स्थल पर उपस्थित होकर बोली मे भाग ले सकते हैं। बोली के समाप्त होते ही विक्रय मूल्य, बिकीकर, स्टाम्प शुल्क, आयकर तथा जमानत आदि की समस्त पर्याप्त धनराशि जमा करने हेतु अपने साथ लायें। नीलाम के पश्चात शुल्क या कर की दरें यदि शासन द्वारा बढती है तो बढ़ी हुई दर बाद में जमा करनी होगी। लाटों की विक्रय सूची प्रभागीय कार्यालय, सामाजिक वानिकी, वन प्रभाग, हरदोई अथवा निकट के रेंज कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त की जा सकती है। वन विभाग स्वामित्व वाले क्षेत्रों की घास पतावर एवं मछली का ही नीलाम होगा। क्रेतागणों से अनुरोध है कि वे नीलाम में बोली देने से पूर्व लाटों को भली-भाँति देख लें बाद में किसी प्रकार की आपत्ति स्वीकार नही होगी। नीलाम में वही क्रेतागण बोली दें सकेगे, जिन्होने निर्धारित 500/- रू० गेट पास दिया हो या जिनका विभाग द्वारा पंजीकरण किया गया हों। नीलाम में अवध क्षेत्र के सामान्य विक्रय नियम वर्ष 2024-25 लागू होंगें#
No comments