#हरदोई:- के लालपालपुर में दबंगों के हौसले बुलंद राहगीर लोगों के साथ मारपीट कर गाड़ी में डाल कर लूटपाट करने का का किया प्रयास#
#हरदोई:- के लालपालपुर में दबंगों के हौसले बुलंद राहगीर लोगों के साथ मारपीट कर गाड़ी में डाल कर लूटपाट करने का का किया प्रयास#
#हरदोई: के लालपालपुर में दबंगों के हौसले बुलंद, चौराहे से थोड़ी दूर स्थिति S4 नाम के ढाबे पर खाना खा रहे युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरु हो गया, धीरे धीरे विवाद बढ़ता देख ढाबे पर मौजूद लोगों ने विवाद को शांत कराया और युवकों को वहा से हटाया, पर बदमाशों को अभी शांति नहीं मिली नशे में धुत बदमाशों ने घर लौट रहे तीन युवकों का पीछा करते हुऐ लालपालपुर चौराहे पर पुल के नीचे रात के सन्नाटे में लडको को गाड़ी में उठाकर डालने लगे, युवकों के शोर मचाने पर वहा मौजूद ग्रामीणों ने बदमाशों को वही पकड़ लिया और युवकों को बचाया, फिर स्थानीय पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी में कई दारू की बोतले भी बरामद की, और तीनों बदमाश भी नशे में धुत मिले।उसके बाद पुलिस बदमाशों को थाने लेकर गई। घटना से स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुवा, स्थानीय चौकी पुलिस की गस्ती को लेकर स्थानीय लोगों ने उठाए कई सवाल। पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम बताए विशाल पुत्र परमेश्वर निवासी चांदबेहटा, महेश कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी मन्नापुरवा, अंकित यादव पुत्र शिवराज निवासी चांदबेहटा बताया है। वही जिन लडको को गाड़ी में डाला जा रहा था उन लडको ने अपने नाम बताए मोहम्मद तालिम पुत्र जानमोहम्मद उम्र 22 साल, निवासी पालपुर हिमांशु पुत्र सत्यपाल उम्र 12 साल, मुकेश पुत्र राजेश उम्र 15 साल निवासी कनेहटा बताया है। लालपालपुर चौकी के पुलिस कर्मी भागत सिंह ने मौके पर पहुंच कर बदमाशों को और उनकी गाड़ी को अपनी हिरासत में लेकर थाना कोतवाली शहर ले गए#
हरदोई के लालपालपुर में दबंगों के हौसले बुलंद, चौराहे से थोड़ी दूर स्थिति S4 नाम के ढाबे पर खाना खा रहे युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरु हो गया, धीरे धीरे विवाद बढ़ता देख ढाबे पर मौजूद लोगों ने विवाद को शांत कराया और युवकों को वहा से हटाया, पर बदमाशों को अभी शांति नहीं मिली नशे में धुत बदमाशों ने घर लौट रहे तीन युवकों का पीछा करते हुऐ लालपालपुर चौराहे पर पुल के नीचे रात के सन्नाटे में लडको को गाड़ी में उठाकर डालने लगे, युवकों के शोर मचाने पर वहा मौजूद ग्रामीणों ने बदमाशों को वही पकड़ लिया और युवकों को बचाया, फिर स्थानीय पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी में कई दारू की बोतले भी बरामद की, और तीनों बदमाश भी नशे में धुत मिले।उसके बाद पुलिस बदमाशों को थाने लेकर गई। घटना से स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुवा, स्थानीय चौकी पुलिस की गस्ती को लेकर स्थानीय लोगों ने उठाए कई सवाल। पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम बताए विशाल पुत्र परमेश्वर निवासी चांदबेहटा, महेश कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी मन्नापुरवा, अंकित यादव पुत्र शिवराज निवासी चांदबेहटा बताया है। वही जिन लडको को गाड़ी में डाला जा रहा था उन लडको ने अपने नाम बताए मोहम्मद तालिम पुत्र जानमोहम्मद उम्र 22 साल, निवासी पालपुर हिमांशु पुत्र सत्यपाल उम्र 12 साल, मुकेश पुत्र राजेश उम्र 15 साल निवासी कनेहटा बताया है। लालपालपुर चौकी के पुलिस कर्मी भागत सिंह ने मौके पर पहुंच कर बदमाशों को और उनकी गाड़ी को अपनी हिरासत में लेकर थाना कोतवाली शहर ले गए।
No comments