Breaking News

#हरदोई:- गौरव हत्याकांड में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, दो आरोपित गिरफ्तार#


#हरदोई:- गौरव हत्याकांड में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, दो आरोपित गिरफ्तार#

#हरदोई: पुलिस में बहुत चर्चित गौरव हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपी सर्वेश खां की बेटी से गौरव का प्रेम प्रसंगचल रहा था। आरोपियों के परिवार की युवती के बुलावे पर गौरव उसके घर पहुंचा था। सर्वेश की बेटी ने गौरव को अपने घर मिलने मिलने के लिए बुलाया था। गौरव अपने एक हाथ में सिंदूर तो दूसरे हाथ में तमंचा लेकर प्रेमिका के घर पहुंचा था#

#ससुर दामाद ने गोली मारकर की थी हत्या#

#उक्त युवती के पिता और जीजा करीम ने गौरव से तमंचा छीनकर उसकी गोली मारकर कर घर पर ही हत्या कर दी और हत्या को आत्महत्या का रूप देने का असफल प्रयास किया#

#पाली थाना क्षेत्र के हसनापुर गांव में हुई घटना के बाद से हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी थी। पुलिस द्वारा युवती से पूछताछ के बाद मामले का खुलासा हुआ#

#एएसपी मार्तंड प्रताप सिंह ने बताया पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों सर्वेश खां और करीम को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है#

No comments