#हरदोई:- के एआरटीओ कार्यालय में है भ्रष्टाचार व्याप्त#
#हरदोई:- के एआरटीओ कार्यालय में है भ्रष्टाचार व्याप्त#
#सांसद जयप्रकाश ने मुख्यमंत्री के यहां हरदोई एआरटीओ ऑफिस में जनता के उत्पीड़न के संदर्भ में की थी शिकायत#
#लखनऊ: के आरटीओ को सौंप गई थी शिकायत की जांच सांसद जयप्रकाश का आरोप#
#लखनऊ:- आरटीओ- ने भ्रष्टाचार से संदर्भित शिकायत की जांच में की हैं लीपापोती#
#जांच हेतु हरदोई आगमन के संबंध में हरदोई के एआरटीओ ऑफिस को पूर्व में दे दी गई थी जानकारी#
#सांसद जयप्रकाश ने कहा हरदोई का एआरटीओ ऑफिस दलालों के चंगुल में, पूरे दिन चलती है ऑफिस में रिश्वतखोरी#
#बिना परमिट वाले डग्गामार वाहनों, बिना फिटनेस के वाहनों, ड्राइविंग लाइसेंस समेत तमाम अन्य विभागीयकार्यों के लिए है निर्धारित है रिश्वतखोरी का शुल्क#
#दिनभर होती है अवैध वसूली, शाम को दलालों ,कर्मचारी v ए आरटीओ के मध्य होता है रिश्वतखोरी के धन का बटवारा#
#हरदोई: सांसद जयप्रकाश ने कहा कि यदि हरदोई ए आरटीओ कार्यालय से भ्रष्टाचार समाप्त करना है तो उच्च स्तरीय टीम बनाकर गोपनीयता पूर्ण तरीके से जांच कराई जाए तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आ सकते हैं#
#सांसद जयप्रकाश ने कहा उक्त संदर्भ में वह शीघ्र मुख्यमंत्री से संपर्क कर लखनऊ के आरटीओ द्वारा हरदोई के एआरटीओ ऑफिस की संदर्भित शिकायत की जांच में लीपा पोती करने की शिकायत करेंगे#
No comments