Breaking News

#हरदोई:- आरटीओ दफ्तर के बाबू नहीं मानते मुख्यमंत्री का आदेश पटल पर प्राइवेट लड़कों द्वारा करा रहे सरकारी कार्य#

#हरदोई:- आरटीओ दफ्तर के बाबू नहीं मानते मुख्यमंत्री का आदेश पटल पर प्राइवेट लड़कों द्वारा करा रहे सरकारी कार्य#

 

#हरदोई:- आरटीओ दफ्तर के बाबू नहीं मानते मुख्यमंत्री का आदेश पटल पर प्राइवेट लड़कों द्वारा करा रहे सरकारी कार्य#



#हरदोई:- आरटीओ दफ्तर के बाबू नहीं मानते मुख्यमंत्री का आदेश पटल पर प्राइवेट लड़कों द्वारा करा रहे सरकारी कार्य#


#हरदोई:- आरटीओ दफ्तर के बाबू नहीं मानते मुख्यमंत्री का आदेश पटल पर प्राइवेट लड़कों द्वारा करा रहे सरकारी कार्य#

#हरदोई: जनपद के उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय में वरिष्ठ लिपिक बलवीर नहीं मानते हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश#

#हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ ने समस्त सरकारी कार्यालयों को यह निर्देश दिए थे कि वह अपने कार्यालय में प्राइवेट लोगों से विभागीय कार्य न करायें लेकिन हरदोई के उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय में वरिष्ठ लिपिक बलवीर की दबंगई विभाग पर भारी#

#उच्चाधिकारियों की नाक के नीचे ही अपने पटल का कार्य प्राइवेट लड़कों जिसमें से एक का नाम प्रवीण है और इसको लगातार एक वर्ष से अधिक वलवीर के पटल पर कार्य करते हो गया है और अब वरिष्ठ लिपिक महोदय ने तरीका भी बदल रखा है प्राइवेट लड़के प्रवीण को दो मोबाइल फोन दे रखें हैं जिनसे अधिक तर कार्य आनलाइन मोबाइल से ही निपटा दिया जाता है और फोटो भी मोबाइल से खींच कर अपलोड की जा रही है जिससे अगर कोई अचानक उच्चाधिकारी निरीक्षण करने आता है तो तुरन्त कागज़ और फोन लेकर रफूचक्कर हो जातें हैं प्राइवेट बाबू प्रवीण#

#प्रवीण इतना शातिर है कि अभी कुछ ही दिनों पूर्व उप जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में यह बहुत ही सफाई से भाग निकला। अब देखना है कि परिवहन विभाग वरिष्ठ लिपिक बलवीर पर क्या कार्यवाही करता है या ऐसे ही दलाली का अड्डा बना रहेगा उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय#

No comments