Breaking News

#हरदोई:- शासन द्वारा दिये गए निर्देशानुसार दिनाँक 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2024 तक चलाये जाने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान के दृष्टिगत#


#हरदोई:- शासन द्वारा दिये गए निर्देशानुसार दिनाँक 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2024 तक चलाये जाने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान के दृष्टिगत#

#हरदोई: सुख सागर मिश्र मधुर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, हरदोई की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन प0 दीन दयाल उपाध्याय सभागार में किया गया। इस अवसर पर सभासद धर्मरुचि सिंह, अभिषेक मिश्र, सुधीर गुप्ता, विद्यावती, संदीप गुप्ता, सभासद प्रतिनिधि रामनारायण, छुन्नाकि तिवारी, संतोष सैनी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी को अभियान के सम्बंध मे विस्तार पूर्वक बताया गया। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत सभी सभासदों के सहयोग से वार्डों मे जन जागरूकता अभियान चलाते हुए अपने घर व आस पास विशेष सफाई व्यवस्था बनाये रखने हेतु नागरिको को जागरूक किया जाना है। इसके अतिरिक्त वार्डो में ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करते हुए अभियान के दौरान सफाई कराया जाना है। मा0 अध्यक्ष जी ने सभी नागरिको से अभियान में सहयोग प्रदान करने की अपील की है। इस अवसर पर लेखा लिपिक विद्या भूषण सिंह, स्वास्थ्य लिपिक अनिल यादव व अन्य पालिका स्टाफ उपस्थित रहे#

No comments