Breaking News

#हरदोई:- एक से 31 अक्तूबर तक चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान#


#हरदोई:- एक से 31 अक्तूबर तक चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान#

#हरदोई: 23 सितंबर 2024 संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए एक से 31 अक्तूबर तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 11 से 31 अक्तूबर तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा अभियान क तैयारियों को लेकर सोमवर को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई#

#जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय के साथ काम करें और अभियान को सफल बनाएं | सभी विभाग समय से फ्रंट लाइन वर्कर का प्रशिक्षण तथा संवेदीकरण करा लें। नगर विकास विभाग नाली की सफाई फागिंग मच्छर रोधी गतिविधियां करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कचरा निस्तारण, सूकरबाड़ों को आबादी से दूर रखने, आबादी वाले क्षेत्रों में घरों के आस-पास झाड़ियों की साफ- सफाई, नालियों को ढकने, घर से छछूंदर, चूहों को भगाने, जल भराव को रोकने, शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए#

#इसके साथ ही 11 से 31 अक्तूबर तक चलने वाले दस्तक अभियान में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बुखार, इंफ़्लुएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई), फाइलेरिया, काला जार, कुष्ठ रोग के लक्षण वाले व्यक्तियों और कुपोषित बच्चों का नाम, पता, मोबाइल नंबर सहित सम्पूर्ण विवरण ई–कवच पोर्टल पर अपलोड करेंगी | इसके साथ ही क्षेत्रवार घरों की सूची जहां मच्छरों का प्रजनन पाया गया है, इसका विवरण निर्धारित प्रपत्र पर भरकर संबंधित अधिकारी को उपलब्ध कराएंगी | स्वास्थ्य कार्यकर्ता माइक्रोप्लान के अनुसार कार्यक्षेत्र में आने वाले परिवारों के सभी सदस्यों का आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउंट (आभा) सृजन भी अवश्य रूप से करेंगे और वह परिवार को आभा नंबर से अवगत कराएंगे | इस बार गैर संचारी रोग जेसे डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, कैंसर इत्यादि की जांच तथा स्क्रीनिंग भी प्रतिदिन जन आरोग्य मंदिर पर की जायेगी#

#इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरनानी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रोहताश कुमार, सभी सहयोगी विभागों के प्रतिनिधि, अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, सभी सीएचसी के अधीक्षक मौजूद रहे#

No comments