Breaking News

#हरदोई:- जिलाधिकारी व जनपद के गणमान्य नागरिकों ने देखा प्रस्तावित नुमाइश चौराहे का थ्री डी मॉडल#


#हरदोई:- जिलाधिकारी व जनपद के गणमान्य नागरिकों ने देखा प्रस्तावित नुमाइश चौराहे का थ्री डी मॉडल#

#हरदोई: विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, विभिन्न अधिकारियों व जनपद के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में पर्यटन विभाग की ओर से नुमाइश चौराहा के प्रस्तावित सौंदर्यीकरण का त्रिआयामीय मॉडल दिखाया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्लेटफार्म ऐसा हो जिस पर कम से कम चार लोग खड़े हो सकें। चौराहे की बाहरी सीमा के अंदर हरियाली की व्यवस्था हो। चौराहे पर स्थापित की जाने वाली माननीय पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी बाजपेई की मूर्ति का आधार मजबूत बनाया जाये। कार्य की शुरुआत जल्द की जाये। उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने भी अपने सुझाव दिए#

No comments