Breaking News

#हरदोई:- 8 साल पहले हुई हत्या के मामले में 6 अभियुक्तों को आजीवन कारावास#


#हरदोई:- 8 साल पहले हुई हत्या के मामले में 6 अभियुक्तों को आजीवन कारावास#

#हरदोई: जिले के सांडी थाना क्षेत्र के बखरिया गांव में लगभग आठ साल पहले राम सागर की हत्या की गुत्थी को अब सुलझा लिया गया है। इस हत्या के पीछे 13 बीघा कृषि योग्य भूमि का विवाद था, जिसे मृतक राम सागर के पिता ने उनकी पत्नी सोनी के नाम कर दिया था। यह फैसला मृतक के भाई और अन्य परिजनों को नागवार गुज़रा, जिसके परिणामस्वरूप यह घटना घटी#

#हत्या के आरोप में राम सागर के भाई और भतीजे समेत आठ लोगों को आरोपी बनाया गया था। मामले की सुनवाई के दौरान अभियुक्तों ने कई बचाव के तर्क पेश किए, लेकिन न्यायालय ने इन्हें खारिज कर दिया। कुल 197 पेशियों के बाद इस केस में निर्णय आया है। जून 2016 में राम सागर की लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई थी#

No comments